Question :
A) मैंने पार्टी में आठ-दस रसगुल्ला खाया।
B) प्रेम का मूल्य आँका नहीं जा सकता।
C) इतने में हल्की-सी हवा का एक झोंका आया।
D) प्रत्येक श्रमिकों को दो-दो रुपये मिले।
Answer : B
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध हैं।
A) मैंने पार्टी में आठ-दस रसगुल्ला खाया।
B) प्रेम का मूल्य आँका नहीं जा सकता।
C) इतने में हल्की-सी हवा का एक झोंका आया।
D) प्रत्येक श्रमिकों को दो-दो रुपये मिले।
Answer : B
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - प्रेम का मूल्य आँका नहीं जा सकता। शेष विकल्पों के शुद्ध वाक्य -
मैंने पार्टी में आठ-दस रसगुल्ले खाये।
इतने में हवा का एक झोंका आया।
प्रत्येक श्रमिक को दो-दो रुपये मिले।
Related Questions - 1
‘दौड़ता है बच्चा’ का शुद्ध रुप हैं-
A) बच्चा दौड़ता है।
B) बच्चा दौड़त है।
C) बच्च दौड़ता है।
D) क्या बच्चा दौड़ता है।
Related Questions - 2
निर्देश (प्रश्न सं. 150 से 152 तक) : दिये गये वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) शिक्षा के क्षेत्र में
B) अनुशासन का विशेष महत्व है
C) अनुशासित छात्र, आदर्श विद्यार्थी की श्रेणी में आती है
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 3
शुद्ध वाक्य चुनिये।
A) मुरझाया हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।
B) मुदझाई हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।
C) मुरझाया हुई फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठी।
D) मुरझाया हुआ फूल वर्षा के फुहार द्वारा अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठे।
Related Questions - 4
‘पेडों पर मैना बैठी है।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?
A) पेड़ पर मैना बैठी है।
B) पेड़ों पर मैना बैठी है।
C) पेड़ों पर मैनो बैठी है।
D) पेड़ो में मैना बैठी है।
Related Questions - 5
यहाँ लगभग कोई दो दर्जन के करीब संतरे हैं।
इस वाक्य की अशुद्धि दूर करने के लिए निम्न में से सही वाक्य पहचानिए-
A) यहाँ करीब कोई दो दर्जन संतरे हैं।
B) यहाँ लगभग दो दर्जन संतरे हैं।
C) यहाँ लगभग दो दर्जन के करीब संतरे हैं।
D) यहाँ कोई दो दर्जन के करीब संतरे हैं।