Question :

अशुद्ध वाक्य बताइए-


A) ‘रामचरितमानस’ भक्तिकाल
B) की सबसे श्रेष्ठतम
C) रचना मानी जाती है।
D) कोई त्रुटि नहीं

Answer : B

Description :


‘की सबसे श्रेष्ठतम’ यह वाक्यांश त्रुटिपूर्ण है, क्योंकि वाक्यानुसार ‘सबसे’ का प्रयोग अधिकपदत्व दोष में आता है। इसका शुद्ध वाक्य - ‘रामचरितमानस’ भक्तिकाल की श्रेष्ठतम रचना मानी जाती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से अनुपयुक्त शब्द प्रयोग संबंधी अशुद्धि किस वाक्य में है?


A) उसने आसन ग्रहण किया।
B) पूज्यनीय पिताजी आ गए।
C) आज बेहद गर्मी है।
D) उसकी जन्मतिथि क्या है?

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश (प्रश्न सं. 206 से 207 तक) : निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कर उत्तर चिन्हित करें।


A) नदी के किनारे बहुत पेड़ खड़ा है।
B) छात्र अनुशासनप्रिय होना चाहिए।
C) युद्ध मनुष्य को अमानवीय बनाता है।
D) साधनों का विकास करने होंगे।

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सा वाक्य सही है?


A) बैन और बकरी घास चरती हैं।
B) बैल और बकरी घास चरते हैं।
C) बैल और बकरी घास चरता है।
D) बैल और बकरी घास चरती है।

View Answer

Related Questions - 4


तुमको मुझे पढ़ाना है। अशुद्ध अंश को पहचानिए-


A) तुमको
B) मुझे
C) पढ़ाना
D) है।

View Answer

Related Questions - 5


शुद्ध वाक्य का चयन करें।


A) माता-पिता की शुश्रुषा करनी चाहिए।
B) तुफान आने का संदेह है।
C) अनेक निरपराध दंड के भागी हुए।
D) इसके एकमात्र दो कारण हो सकते हैं

View Answer