Question :
A) ‘रामचरितमानस’ भक्तिकाल
B) की सबसे श्रेष्ठतम
C) रचना मानी जाती है।
D) कोई त्रुटि नहीं
Answer : B
अशुद्ध वाक्य बताइए-
A) ‘रामचरितमानस’ भक्तिकाल
B) की सबसे श्रेष्ठतम
C) रचना मानी जाती है।
D) कोई त्रुटि नहीं
Answer : B
Description :
‘की सबसे श्रेष्ठतम’ यह वाक्यांश त्रुटिपूर्ण है, क्योंकि वाक्यानुसार ‘सबसे’ का प्रयोग अधिकपदत्व दोष में आता है। इसका शुद्ध वाक्य - ‘रामचरितमानस’ भक्तिकाल की श्रेष्ठतम रचना मानी जाती है।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न संख्या 217 और 218) : में, लिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) वह प्रमाण सहित अपनी बात बताएगा।
B) वह सप्रमाण के साथ अपनी बात बताएगा।
C) एक प्रमाण के सहित वह अपनी बात बताएगा।
D) वह सप्रमाण सहित अपनी बात बताएगा।
Related Questions - 2
‘हमारा समाज उन्नति के पथ में हैं’ – इस वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
A) वचन
B) कारक
C) संज्ञा
D) लिंग
Related Questions - 3
निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?
देश प्रेम के कारण ही किसी देश के निवासियों में उसके देष के प्रति श्रद्धा की भावना जागृत होती है।
A) देश के निवासियों में
B) उसके देष के प्रति श्रद्धा
C) देश प्रेम के कारण ही किसी
D) की भावना जागृत होती है।
Related Questions - 4
शुद्ध वाक्य का चयन कीजिये।
A) आज घोड़ा दौड़ भी होगी।
B) मेरे लिए गणित कठोर विषय है।
C) बाण शस्त्र और बन्दूक अस्त्र है।
D) गरीबों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था है।
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है-
A) पेड़ की पत्ता गिरी।
B) पेड़ में से पत्ता गिरा।
C) पत्ता गिर पड़ा पेड़ों से।
D) पेड़ से पत्ता गिरा।