Question :

शुद्ध वाक्य छाँटिए।


A) अज्ञेय ने अनेकों ग्रन्थ लिखे हैं।
B) अज्ञेय ने अनेक ग्रन्थ लिखे हैं।
C) अज्ञेय ने अनेकों ग्रन्थों को लिखा है।
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer : B

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – ‘अज्ञेय ने अनेक ग्रन्थ लिखे हैं’ क्योंकि ‘अनेक’ शब्द सदैव बहुवचन होता है, अतः अनेकों शब्द का प्रयोग व्याकरणिक दृष्टि से उचित नहीं है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है-


A) स्नेहा ने गीत की दो-चार लड़ियाँ गाई।
B) परीक्षा की प्रणाली बदलना चाहिए।
C) मुझे बड़ी भूख लगी है।
D) केरल अहिन्दी भाषी प्रान्त है।

View Answer

Related Questions - 2


दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।


A) कर्म ही जीवन की कसौती है।
B) परिवर्तन से ही विकास के चरण आगे बढ़ते हैं।
C) डर के मारे चोर दौड़ गया।
D) ललित को दो बेटियाँ हैं।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-


A) संसारिक समस्याओं में सभी फँसे हैं।
B) निरपराध व्यक्ति को दण्ड क्यों मिला?
C) हिन्दी देवनागरी लिपी में लिखी जाती है।
D) अत्याधिक दुःख सहा नहीं जाता।

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश (प्रश्न 277 -280) : इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया है जिसमें त्रुटि है। इसके नीचे चार विकल्प दिये गये हैं, जिसमें एक सही है सही विकल्प चुनिये।

 

मन्त्री ड्राइवर को कार चलवाता है।


A) मन्त्री ड्राइवर से कार चलवाता है
B) मन्त्री ड्राइवर की कार चलवाता है
C) मन्त्री ड्राइवर के लिये कार चलवाता है
D) मन्त्री ड्राइवर पर कार चलवाता है

View Answer

Related Questions - 5


निम्न विकल्पों में से सही वाक्य पहचानिए।


A) हमें परस्पर प्रेम से रहना चाहिए।
B) हमें परस्पर से प्रेम में रहना चाहिए।
C) हमें परस्पर में प्रेम से रहना चाहिए।
D) हमें परस्पर में प्रेम रखना चाहिए।

View Answer