Question :

सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।


A) तुम मुम्हारा काम करों।
B) तुम तुमका काम करों।
C) तुम मेरा काम करो।
D) तुम अपना काम करो।

Answer : D

Description :


दिए गए विकल्पों में शुद्ध वाक्य – ‘तुम अपना काम करो।’


Related Questions - 1


शुद्ध वाक्य पहचानिए-


A) मेरी 5 बहनें और एक भाई हैं।
B) मेरी पाँच बहने और एक भाई हैं।
C) मेरा एक भाई और पाँच बहनें हैं।
D) मेरी एक भाई और पाँच बहनें हैं।

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश (प्रश्न सं. 135 से 137 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए।


A) नीम के पेड़ की छाया ठंडी होती है।
B) नीम के पेड़ की छाया ठंडा होती है।
C) नीम के पेड़ की छाया ठंडे होती है।
D) नीम के पेड़ को छाया ठंडी होती है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है-


A) मेरे घर के पास एक हलवाई की दुकान है।
B) मेरे घर के पास एक हलवाई की दुकान स्थित है।
C) मेरे घर के पास एक हलवाइयों की दुकान है।
D) मेरे घर के पास हलवाई की एक दुकान है।

View Answer

Related Questions - 4


‘श्री कृष्ण के अनेकों नाम है।।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप लिखें।


A) श्री कृष्ण का एक नाम है।
B) श्री कृष्ण के अनेकों नाम हैं।
C) श्री कृष्ण के अनेक नाम हैं।
D) श्री कृष्ण के अनेकों नामों हैं।

View Answer

Related Questions - 5


शुद्ध वाक्य बताइए-


A) यह काम मैं आसानी के साथ कर सकता हूँ।
B) यह काम मैं आसानी सहित कर सकता हूँ।
C) यह काम मैं आसानी से कर सकता हूँ।
D) यह काम मैं आसानी पूर्वक कर सकता हूँ।

View Answer