Question :

सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।


A) तुम मुम्हारा काम करों।
B) तुम तुमका काम करों।
C) तुम मेरा काम करो।
D) तुम अपना काम करो।

Answer : D

Description :


दिए गए विकल्पों में शुद्ध वाक्य – ‘तुम अपना काम करो।’


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्य को ध्यान से पढ़ें और तय करें कि कौन-से हिस्से में त्रुटि है?

 

‘आधुनिक परिवार का एक हिस्सा बनकर जिंदगी मानसिक तनाव से गुजर गई है।’


A) एक हिस्सा बनकर।
B) गुजर गई है।
C) जिंदगी मानसिक तनाव से।
D) आधुनिक परिवार का।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नवाक्य में कौन-से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?

 

करवा चौथ के व्रत की पूर्ण वर्णन वामन पुराण में किया गया है।


A) करवा चौथ के
B) में किया गया है
C) व्रत की पूर्ण
D) वर्णन वामन पुराण

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है-


A) पेड़ की पत्ता गिरी।
B) पेड़ में से पत्ता गिरा।
C) पत्ता गिर पड़ा पेड़ों से।
D) पेड़ से पत्ता गिरा।

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश (354-360): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में तीन गद्यांश दिये गये हैं। त्रुटि वाले वाक्यांश को चुनें और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।


A) सरदार पटेल से अच्छी
B) राजनीतिज्ञ एवं प्रशासक
C) इस देश में फिर नहीं हुआ
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) आपका शासन सम्बन्धी कार्य अधिक विख्यातपूर्ण है।
B) आपको भूमि-भवन-वाहन का अभिनव सुख की प्राप्ति होगी।
C) यह समाचार पूरे देश भर में तुरन्त फैल गया।
D) तुम्हें कल कुछ हो जाये तो मैं कहीं का नहीं रहूँगा।

View Answer