Question :
A) यह बात को कौन जानता है?
B) इस बातों को कौन जानता है?
C) इस बात को कौन नहीं जानता है?
D) इस बात को कौन जानता है?
Answer : D
‘जानता कौन है इस बात को?’ का शुद्ध रुप है-
A) यह बात को कौन जानता है?
B) इस बातों को कौन जानता है?
C) इस बात को कौन नहीं जानता है?
D) इस बात को कौन जानता है?
Answer : D
Description :
‘जानता कौन है इस बात को ?’ इस वाक्य में पदक्रम सम्बंधी अशुद्धि है। इसका शुद्ध रुप - इस बात को कौन जानता है? शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
निर्देश – (प्रश्न सं. 215 से 216 तक) : दिये गये वाक्य के कुछ भाग में त्रुटियाँ है। त्रुटियाँ वाले वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) वाले गोले को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले गोले को पूरी तरह काला करें।
अपने-अपने किताबें / बस्ते में /डाल लो / कोई त्रुटि नहीं।
A) अपने – अपने किताबें
B) बस्ते में
C) डाल लो
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 2
‘जानता कौन है इस बात को?’ का शुद्ध रुप है-
A) यह बात को कौन जानता है?
B) इस बातों को कौन जानता है?
C) इस बात को कौन नहीं जानता है?
D) इस बात को कौन जानता है?
Related Questions - 3
निम्न में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) वाह! कितना घृणित दृश्य है
B) ओह! कितना घृणित दृश्य है।
C) छि! कितना घृणित दृश्य है।
D) आह! कितना घृणित दृश्य है।
Related Questions - 4
निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से अशुद्ध है, पहचानिए।
A) शुष्क इलाकों में पानी की आपूर्ति के लिये बारिश या बर्फबारी बढ़ाई जा सकती है।
B) युद्ध के समय गीता को लिखना कृष्ण के ही बस की बात थी।
C) स्वयं वे भी अपनी बीमारी को लेकर दुखी थे।
D) हम जानते हैं कि सूर्य ऊर्जा का एक अथाह भण्डार है।
Related Questions - 5
निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध है, पहचानिये।
A) वह स्वयं आएगा।
B) वाक्य में वाक्य के भेदों पर प्रकाश डालिए।
C) दूध में कौन पड़ गया
D) वह सुन्दर शोभा धारण कर रहा था