Question :
A) माँ को अपने पुत्र में ममता होती है।
B) माँ को अपने पुत्र पर ममता होती है।
C) माँ को अपने पुत्र से ममता होती है।
D) माँ को अपने पुत्र की ममता होती है।
Answer : C
निर्देश (प्रश्न सं. 206 से 207 तक) : निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कर उत्तर चिन्हित करें।
A) माँ को अपने पुत्र में ममता होती है।
B) माँ को अपने पुत्र पर ममता होती है।
C) माँ को अपने पुत्र से ममता होती है।
D) माँ को अपने पुत्र की ममता होती है।
Answer : C
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – “माँ को अपने पुत्र से ममता होती है।” क्योंकि यहाँ पर करण कारण का प्रयोग हुआ है। करण कारक संज्ञा आदि शब्दों के जिस रुप से क्रिया के करने के साधन का बोध हो अर्थात् जिसकी सहायता से कार्य सम्पन्न हो।
Related Questions - 1
“राजा ने चोर को मृत्यु दंड की सजा दी।” वाक्य में क्या त्रुटि है?
A) सजा दी
B) मृत्यु दंड
C) चोर को
D) राजा ने
Related Questions - 2
निर्देश (प्रश्न सं. 213 से 214 तक) : लिखित वाक्यों में से सही वाक्य का चयन कीजिए।
A) तुलसी अवधी के श्रेष्ठ कवि और ब्रजभाषा के सूर हैं।
B) तुलसी अवधी के श्रेष्ठ कवि हैं और सूर ब्रजभाषी हैं।
C) तुलसी और सूर अवधी और ब्रजभाषी के श्रेष्ठ कवि हैं।
D) तुलसी और सूर क्रमशः अवधी और ब्रजभाषा के श्रेष्ठ कवि हैं।
Related Questions - 3
इस वाक्य का शुद्ध रुप बताइए-
‘मुझे आदेश दी।’
A) मेरे को आदेश दी।
B) मुझे आदेश दिया।
C) मुझे आदेश दे दी।
D) मुझे आदेश दे दी थी।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध वाक्य है?
A) मैं सारी रात भर जागता रहा।
B) मैं पूरी रात भर जागता रहा।
C) मैं सारी रात जागता रहा।
D) मैं पूरी तरह में जागता रहा।
Related Questions - 5
नीचे दिए गए 4 वाक्यों में से गलत वाक्य की पहचान कीजिए।
A) कुत्ता चिल्ला रहा है।
B) नदियाँ गा रही हैं।
C) कोयल कूक रही है।
D) घोड़ा हिनहिना रहा है।