Question :
A) उसने आसन ग्रहण किया।
B) पूज्यनीय पिताजी आ गए।
C) आज बेहद गर्मी है।
D) उसकी जन्मतिथि क्या है?
Answer : B
निम्नलिखित में से अनुपयुक्त शब्द प्रयोग संबंधी अशुद्धि किस वाक्य में है?
A) उसने आसन ग्रहण किया।
B) पूज्यनीय पिताजी आ गए।
C) आज बेहद गर्मी है।
D) उसकी जन्मतिथि क्या है?
Answer : B
Description :
अनुपयुक्त शब्द प्रयोग संबंधी अशुद्ध वाक्य – पूज्यनीय पिताजी आ गए। इसका शुद्ध वाक्य – पूज्य पिताजी आ गए। शेष विकल्प शुद्ध है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में अशुद्ध वाक्य है-
A) गौतम ऋषि की पत्नी का नाम अहल्या था।
B) इस कार्य में बहुत विलम्ब हो गया।
C) रसगुल्ला बहुत स्वादिष्ट है।
D) एक गुलाब की माला खरीद लेना।
Related Questions - 2
इनमें से शुद्ध वाक्य है-
A) डॉ. गुप्ता हमारे प्रभारी हैं।
B) आज में इकतिस वर्ष का हो गया हूँ।
C) इस वर्ष पहाड़ों पर जमकर तुषारपात हुआ हैं।
D) हमें कभी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए।
Related Questions - 3
दिए गए वाक्यों में त्रुटिहीन वाक्य कौन-सा है?
A) शरीर पर ताकत होनी चाहिए।
B) शरीर से ताकत होनी चाहिए।
C) शरीर के अंदर ताकत होनी चाहिए।
D) शरीर में ताकत होनी चाहिए।
Related Questions - 4
‘पेडों पर मैना बैठी है।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?
A) पेड़ पर मैना बैठी है।
B) पेड़ों पर मैना बैठी है।
C) पेड़ों पर मैनो बैठी है।
D) पेड़ो में मैना बैठी है।
Related Questions - 5
निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है? पहचानिए-
आधुनिक हिन्दी के सबसे सशक्त कवयित्रियों में से एक होने के कारण उन्हें ‘आधुनिक मीरा’ के नाम से भी जाना जाता है।
A) उन्हें ‘आधुनिक मीरा’ के नाम
B) से भी जाना जाता है
C) आधुनिक हिन्दी के सबसे सशक्त कवयित्रियों
D) में से एक होने के कारण