Question :
A) बगीचे की सुंदरता अनूठी है।
B) बगीचे का सुंदरता अनूठी है।
C) बगीचे की सुंदरता अनुठा है।
D) बगीची की सुंदरता अनुठा है।
Answer : A
“बगीचे का सुंदरता अनूठा है।” सही वाक्य का चयन करें।
A) बगीचे की सुंदरता अनूठी है।
B) बगीचे का सुंदरता अनूठी है।
C) बगीचे की सुंदरता अनुठा है।
D) बगीची की सुंदरता अनुठा है।
Answer : A
Description :
“बगीचे का सुंदरता अनूठा है।” इस वाक्य में ‘का’ और ‘अनूठा’ के स्थान पर की और अनूठी का प्रयोग उचित होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – बगीचे की सुंदरता अनूठी है।
Related Questions - 1
अशुद्ध वाक्य बताइए-
A) ‘रामचरितमानस’ भक्तिकाल
B) की सबसे श्रेष्ठतम
C) रचना मानी जाती है।
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 2
निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?
इसके लिए एक प्रमाणिक कथा प्रचलित है।
A) इसके लिए
B) कथा
C) एक प्रमाणिक
D) प्रचलित है।
Related Questions - 3
हेम नरेश को पुस्तक दिया।
A) हेम नरेश की पुस्तक दी।
B) हेम ने नरेश को पुस्तक दी।
C) हेम नरेश का पुस्तक देगा।
D) हेम नरेश का पुस्तक दिया।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से विभक्ति सम्बन्धी त्रुटि वाला वाक्य पहचानिए।
A) रमा घर को जाती है।
B) राधा बाजार जाती है।
C) राधिका पुस्तक पढ़ रही है।
D) राम घर जाता है।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
A) वह अनेकों मामलों में गवाह था।
B) नूपुर की ध्वनि मनमोहक है।
C) आपकी मनः कामना पूरी हो।
D) मनीषिगण! मेरी बात पर ध्यान दें।