Question :

दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वाक्य छॉँटिए-


A) अनेक देखने योग्य दर्शनीय स्थल भारत में हैं।
B) भारत में अनेक दर्शनीय स्थल हैं।
C) भारत में दर्शनीय स्थल अनेक देखने योग्य हैं
D) भारत में अनेक दर्शनीय स्थल देखने योग्य हैं

Answer : B

Description :


निम्न विकल्पों में से शुद्ध वाक्य – भारत में अनेक दर्शनीय स्थल हैं। ‘दर्शनीय’ शब्द का अर्थ देखने योग्य होता है। इस आधार पर सभी विकल्प अशुद्ध हैं।


Related Questions - 1


दिए गए विकल्पों में शुद्ध वाक्य की पुष्टि कीजिए।


A) मेरा नाम मोहन हैं।
B) मेरा नाम श्री मोहन है।
C) मेरा नाम श्री मोहन जी है।
D) मेरा नाम मोहन जी है।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य सही है?


A) श्रीराम चौदह वर्ष के बाद वन से वापस लौटे।
B) श्रीराम चौदह वर्ष के बाद वनवास से वापस लौटे।
C) श्रीराम चौदह वर्ष बाद वन से वापस लौटे।
D) श्रीराम चौदह वर्ष के बाद वन से लौटे।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध रुप चुनिए।


A) हमारी सौभाग्वती कन्या का विवाह होने जा रहा है।
B) हमारी आयुष्मती कन्या का विवाह होने जा रहा है।
C) हमारी सौभाग्यवती कन्या का विवाह होने जा रही है।
D) हमारी आयुष्मती कन्या की विवाह होने जा रहा है।

View Answer

Related Questions - 4


निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?

 

हम कब तक सहते रहेंगे और अप्मान का घुट पीते रहेंगे।


A) सहते रहेंगे और
B) हम कब तक
C) अप्मान का घुट
D) पीते रहेंगे

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वाक्यों में से अशुद्ध वाक्य को पहचानिएः


A) श्रीमती गांधी भारत की प्रधानमंत्री थी।
B) मेरे ऊपर कृपा करें।
C) मेरे घर के सामने पाठशाला है।
D) वहाँ भारी भीड़ थी।

View Answer