Question :
A) यहाँ करीब कोई दो दर्जन संतरे हैं।
B) यहाँ लगभग दो दर्जन संतरे हैं।
C) यहाँ लगभग दो दर्जन के करीब संतरे हैं।
D) यहाँ कोई दो दर्जन के करीब संतरे हैं।
Answer : B
यहाँ लगभग कोई दो दर्जन के करीब संतरे हैं।
इस वाक्य की अशुद्धि दूर करने के लिए निम्न में से सही वाक्य पहचानिए-
A) यहाँ करीब कोई दो दर्जन संतरे हैं।
B) यहाँ लगभग दो दर्जन संतरे हैं।
C) यहाँ लगभग दो दर्जन के करीब संतरे हैं।
D) यहाँ कोई दो दर्जन के करीब संतरे हैं।
Answer : B
Description :
यहाँ लगभग कोई दो दर्जन के करीब संतरे हैं। यह अशुद्ध वाक्य है, क्योंकि वाक्यानुसार ‘कोई’ का प्रयोग उचित नहीं है। इसका शुद्ध वाक्य - यहाँ लगभग दो दर्जन संतरे हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ।
B) मैं उनका धन्यवाद करता हूँ।
C) मैं उनको धन्यवाद देता हूँ।
D) मैं उन्हें धन्यवाद करता हूँ।
Related Questions - 2
निर्देश (प्रश्न सं. 211 से 212 तक) : के वाक्यों में कुछ में त्रुटियाँ है। वाक्य के जिस भाग में त्रुटि हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) वाले गोले को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले गोले को पूरी तरह काला करें।
विद्यालय में /जलपान को /उत्तम प्रबंध है /कोई त्रुटि नहीं।
A) विद्यालय में
B) जलपान को
C) उत्तम प्रबंध है
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 3
नैतिकता धर्म से सम्बन्धित है, क्योंकि ____________।
A) दोनों की उपेक्षा से मनुष्य डरता है।
B) दोनों ही सामाजिक व्याख्याओं से सम्बन्धित हैं।
C) दोनों ही अलैकिक संसार से सम्बन्ध है।
D) नैतिकता और धर्म दोनों में अटूट रिश्ता है।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए-
A) वे धीमी स्वर बोला।
B) वह धीमे स्वर में बोले।
C) वह धीमे स्वर में बोला।
D) वे धीमी स्वर में बोला।
Related Questions - 5
शुद्ध वाक्य छॉटिए-
A) मुझसे यह काम संभव नहीं हो सकता।
B) वह बिल्कुल बात करना नहीं चाहती थी।
C) मैं आपकी भक्ति करता हूँ।
D) बाघ और बकरी एक घाट पानी पीती हैं।