Question :

‘मैंने अपना हस्ताक्षर कर दिया।’ इस त्रुटियुक्त वाक्य के लिए निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य पहचानें।


A) मैंने हस्ताक्षर कर दिया।
B) मैंने अपने हस्ताक्षर कर दिए।
C) मैंने अपना हस्ताक्षर कर दिए।
D) मैंने हस्ताक्षर कर दिए।

Answer : D

Description :


‘मैंने अपना हस्ताक्षर कर दिया।’ इसका शुद्ध वाक्य – मैंने हस्ताक्षर कर दिए। इस वाक्य में ‘हस्ताक्षर’ सदैव बहुवचन में प्रयोग होने के कारण ‘दिया’ के स्थान पर दिये शब्द प्रयोग उचित होगा। हिन्दी में दर्शन, समाचार, दाम, लोग, भाग्य, आँसू और हस्ताक्षर सदैव बहुवचन में प्रयुक्त होते हैं।


Related Questions - 1


निर्देश (प्रश्न सं. 156 से 158 तक) - दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटिया हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियां हों, उसके अनुरुप अक्षर वाले गोलाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो “कोई त्रुटि नहीं” वाले अक्षर के गोलाकार खाने को पूरी तरह काला करें।


A) कोई त्रुटि नहीं
B) सम्मान और प्रशंसा
C) बुरा से बुरा व्यक्ति भी
D) पाना चाहता है।

View Answer

Related Questions - 2


नीचे दिए गए 4 वाक्यों में से गलत वाक्य की पहचान कीजिए।


A) कुत्ता चिल्ला रहा है।
B) नदियाँ गा रही हैं।
C) कोयल कूक रही है।
D) घोड़ा हिनहिना रहा है।

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से अशुद्ध वाक्य है-


A) कल, आज और कल अवकाश रहेगा।
B) आज मौसम अच्छा है।
C) अब परीक्षा होने वाली है।
D) मैंने पत्र भेज दिया।

View Answer

Related Questions - 4


शुद्ध वाक्य बताएँ-


A) दस अरब यात्री भारत आये।
B) दस अरब यात्री आ चुके हैं।
C) अरब के दस यात्री भारत आये।
D) दस अरब यात्री भारत आयेंगे।

View Answer

Related Questions - 5


इस वाक्य का शुद्ध रुप बताइए-

 

‘मुझे आदेश दी।’


A) मेरे को आदेश दी।
B) मुझे आदेश दिया।
C) मुझे आदेश दे दी।
D) मुझे आदेश दे दी थी।

View Answer