Question :

‘मैंने अपना हस्ताक्षर कर दिया।’ इस त्रुटियुक्त वाक्य के लिए निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य पहचानें।


A) मैंने हस्ताक्षर कर दिया।
B) मैंने अपने हस्ताक्षर कर दिए।
C) मैंने अपना हस्ताक्षर कर दिए।
D) मैंने हस्ताक्षर कर दिए।

Answer : D

Description :


‘मैंने अपना हस्ताक्षर कर दिया।’ इसका शुद्ध वाक्य – मैंने हस्ताक्षर कर दिए। इस वाक्य में ‘हस्ताक्षर’ सदैव बहुवचन में प्रयोग होने के कारण ‘दिया’ के स्थान पर दिये शब्द प्रयोग उचित होगा। हिन्दी में दर्शन, समाचार, दाम, लोग, भाग्य, आँसू और हस्ताक्षर सदैव बहुवचन में प्रयुक्त होते हैं।


Related Questions - 1


इस वाक्य का शुद्ध रुप बताइए-

 

‘मुझे आदेश दी।’


A) मेरे को आदेश दी।
B) मुझे आदेश दिया।
C) मुझे आदेश दे दी।
D) मुझे आदेश दे दी थी।

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा वाक्य सही है?


A) बैन और बकरी घास चरती हैं।
B) बैल और बकरी घास चरते हैं।
C) बैल और बकरी घास चरता है।
D) बैल और बकरी घास चरती है।

View Answer

Related Questions - 3


दिए गए वाक्य के लिए अनावश्यक परसर्गो को हटा कर सही वाक्य छाँटें-

 

वह छत पर से नीचे को गिर पड़ा।


A) वह छत पर नीचे को गिर पड़ा।
B) वह छत से नीचे गिर पड़ा।
C) वह छत से नीचे को गिर पड़ा।
D) वह छत से नीचे गिर पड़ा।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्यों में कौन-सा शुद्ध है?


A) दस आदमी के रुकने का प्रबंध करो।
B) पंडित जी को दक्षिण दिया गया।
C) आपका दर्शन करने आए थे।
D) वे भलीभाँति जानते थे कि चुनाव हार जाएँगे।

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से अशुद्ध वाक्य है-


A) कल, आज और कल अवकाश रहेगा।
B) आज मौसम अच्छा है।
C) अब परीक्षा होने वाली है।
D) मैंने पत्र भेज दिया।

View Answer