Question :

इस वाक्य का शुद्ध रुप बताइए-

 

‘मुझे आदेश दी।’


A) मेरे को आदेश दी।
B) मुझे आदेश दिया।
C) मुझे आदेश दे दी।
D) मुझे आदेश दे दी थी।

Answer : B

Description :


‘मुझे आदेश दी।’ इस वाक्य में लिंग सम्बंधी अशुद्धि है। इसका शुद्ध रुप - मुझे आदेश दिया। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।


Related Questions - 1


दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वाक्य छॉँटिए-


A) अनेक देखने योग्य दर्शनीय स्थल भारत में हैं।
B) भारत में अनेक दर्शनीय स्थल हैं।
C) भारत में दर्शनीय स्थल अनेक देखने योग्य हैं
D) भारत में अनेक दर्शनीय स्थल देखने योग्य हैं

View Answer

Related Questions - 2


सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।


A) तुम मुम्हारा काम करों।
B) तुम तुमका काम करों।
C) तुम मेरा काम करो।
D) तुम अपना काम करो।

View Answer

Related Questions - 3


निम्न वाक्य में त्रुटि का चयन करें।

 

जीवन और मरन विधाता के हाथ में है


A) जीवन और मरन
B) के हाथ
C) में है
D) विधाता

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त अनावश्यक अथवा अनुपयुक्त शब्द वाला वाक्य छांटिए।


A) हमें यह काम नहीं करना चाहिए।
B) इस समस्या का हल मेरे पास है।
C) लताजी ने गीत की दो-चार लड़ियाँ गाई।
D) मेले में यात्रियों का ताँता लगा रहा।

View Answer

Related Questions - 5


दिए गए वाक्य के लिए अनावश्यक परसर्गो को हटा कर सही वाक्य छाँटें-

 

वह छत पर से नीचे को गिर पड़ा।


A) वह छत पर नीचे को गिर पड़ा।
B) वह छत से नीचे गिर पड़ा।
C) वह छत से नीचे को गिर पड़ा।
D) वह छत से नीचे गिर पड़ा।

View Answer