Question :
A) मेरे को आदेश दी।
B) मुझे आदेश दिया।
C) मुझे आदेश दे दी।
D) मुझे आदेश दे दी थी।
Answer : B
इस वाक्य का शुद्ध रुप बताइए-
‘मुझे आदेश दी।’
A) मेरे को आदेश दी।
B) मुझे आदेश दिया।
C) मुझे आदेश दे दी।
D) मुझे आदेश दे दी थी।
Answer : B
Description :
‘मुझे आदेश दी।’ इस वाक्य में लिंग सम्बंधी अशुद्धि है। इसका शुद्ध रुप - मुझे आदेश दिया। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) रमेश की आँख से आँसू बहुव्रीहि रहे थे।
B) गुरुजी, आप मेरी कुटिया में पधरे, मैं कृत्कुत्य हुआ।
C) सारा राज्य उसके लिए एक थाती थी।
D) पेड़ पर एक चिड़िया बैठी है, जिसके संतरंगे पंख हैं।
Related Questions - 2
शुद्ध वाक्य का चयन करें।
A) मध्यकालीन युग में कलाओं की बहुत उन्नति हुई।
B) साहब ने कहा है कि, किसी को अन्दर न जाने दिया जाए।
C) इस समय मोहन की आयु 20 वर्ष है।
D) वे चाहे भले ही न आएँ, पर तुम्हें आना होगा।
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न संख्या 217 और 218) : में, लिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) वह एक महिला विद्वान थी।
B) वह एक विदुषी महिला थी।
C) एक विदुषी महिला थी वह।
D) वह एक विद्वान महिला थी।
Related Questions - 4
‘मैं यह काम नहीं किया हूँ।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप लिखिए।
A) मैंने सिर्फ यही कार्य नहीं किया है।
B) मैंने यह काम नहीं किया है।
C) मैं यह काम कर चुका हूँ।
D) मैं यही काम नहीं किया।
Related Questions - 5
‘हनुमान ने संजीवनी बूटी से लक्ष्मण के लिए होश लाये।’ वाक्य में त्रुटि का आधार पहचानिए।
A) कारक
B) वचन
C) विशेषण
D) लिंग