Question :
A) मन्त्री ड्राइवर से कार चलवाता है
B) मन्त्री ड्राइवर की कार चलवाता है
C) मन्त्री ड्राइवर के लिये कार चलवाता है
D) मन्त्री ड्राइवर पर कार चलवाता है
Answer : A
निर्देश (प्रश्न 277 -280) : इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया है जिसमें त्रुटि है। इसके नीचे चार विकल्प दिये गये हैं, जिसमें एक सही है सही विकल्प चुनिये।
मन्त्री ड्राइवर को कार चलवाता है।
A) मन्त्री ड्राइवर से कार चलवाता है
B) मन्त्री ड्राइवर की कार चलवाता है
C) मन्त्री ड्राइवर के लिये कार चलवाता है
D) मन्त्री ड्राइवर पर कार चलवाता है
Answer : A
Description :
मन्त्री ड्राइवर को कार चलवाता है। इस वाक्य में कारक सम्बंधी अशुद्धि है। इसका शुद्ध वाक्य - मन्त्री ड्राइवर से कार चलवाता है।
Related Questions - 1
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) आईन्स्टीन के पास विलक्षण बुद्धि थी।
B) आईन्स्टीन के पास विचित्र बुद्धि थी।
C) आईन्स्टीन के पास अलौकिक बुद्धि थी।
D) आईन्स्टीन के पास दैवीय बुद्धि थी।
Related Questions - 2
निम्न में अशुद्ध वाक्य बताइये।
A) पुस्तक मेज पर रखी है।
B) कच्चे तेल की कीमत घट गया है।
C) यह मेरे सपनों का घर है।
D) कानपुर भारत की औद्योगिकी राजधानी है।
Related Questions - 3
‘जानता कौन है इस बात को?’ का शुद्ध रुप है-
A) यह बात को कौन जानता है?
B) इस बातों को कौन जानता है?
C) इस बात को कौन नहीं जानता है?
D) इस बात को कौन जानता है?
Related Questions - 4
शुद्ध वाक्य बताएँ-
आप उनकी सम-तुल्यता में नहीं ठहर सकते।
A) हम उनकी समता में नहीं ठहर सकते।
B) आप उनकी समता में नहीं ठहर सकते।
C) आप उनकी समता में नहीं ठहर सकाते।
D) आपे उनकी समता में नहीं ठहरे सकते।
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न सं. 156 से 158 तक) - दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटिया हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियां हों, उसके अनुरुप अक्षर वाले गोलाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो “कोई त्रुटि नहीं” वाले अक्षर के गोलाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) भावों और विचारों की परख कर लेनी चाहियें।
B) अवतरण में निहित।
C) शीर्षक को चयन करते समय।
D) कोई त्रुटि नहीं