Question :
A) मन्त्री ड्राइवर से कार चलवाता है
B) मन्त्री ड्राइवर की कार चलवाता है
C) मन्त्री ड्राइवर के लिये कार चलवाता है
D) मन्त्री ड्राइवर पर कार चलवाता है
Answer : A
निर्देश (प्रश्न 277 -280) : इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया है जिसमें त्रुटि है। इसके नीचे चार विकल्प दिये गये हैं, जिसमें एक सही है सही विकल्प चुनिये।
मन्त्री ड्राइवर को कार चलवाता है।
A) मन्त्री ड्राइवर से कार चलवाता है
B) मन्त्री ड्राइवर की कार चलवाता है
C) मन्त्री ड्राइवर के लिये कार चलवाता है
D) मन्त्री ड्राइवर पर कार चलवाता है
Answer : A
Description :
मन्त्री ड्राइवर को कार चलवाता है। इस वाक्य में कारक सम्बंधी अशुद्धि है। इसका शुद्ध वाक्य - मन्त्री ड्राइवर से कार चलवाता है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित वाक्यों में कौन-सा शुद्ध है?
A) दस आदमी के रुकने का प्रबंध करो।
B) पंडित जी को दक्षिण दिया गया।
C) आपका दर्शन करने आए थे।
D) वे भलीभाँति जानते थे कि चुनाव हार जाएँगे।
Related Questions - 2
‘जानता कौन है इस बात को?’ का शुद्ध रुप है-
A) यह बात को कौन जानता है?
B) इस बातों को कौन जानता है?
C) इस बात को कौन नहीं जानता है?
D) इस बात को कौन जानता है?
Related Questions - 3
‘मुझे बहुत आनन्द आती है।’ वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?
A) मुझे ढेर सारा आनन्द आता है।
B) हमें बहुत आनन्द आता है।
C) मुझे बहुत आनन्द आते हैं।
D) मुझे बहुत आनन्द आता हैं।
Related Questions - 4
वाक्य में त्रुटिपूर्ण भाग का चयन कीजिये। यदि कोई त्रुटि न हो तो (D) भाग का चयन कीजिये।
वीर सैनिक कहते हैं कि हम विद्रोही शत्रु का नाश करेंगे।
A) वीर सौनिक कहते हैं
B) कि हम विद्रोही शत्रु
C) का नाश करेंगे
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध हैं।
A) मैं गाने की कसरत करता हूँ।
B) मैं गाने का शौक कर रहा हूँ।
C) मैं गाने का अभ्यास कर रहा हूँ।
D) मैं गाने का व्यायाम कर रहा हूँ।