Question :
A) शुष्क इलाकों में पानी की आपूर्ति के लिये बारिश या बर्फबारी बढ़ाई जा सकती है।
B) युद्ध के समय गीता को लिखना कृष्ण के ही बस की बात थी।
C) स्वयं वे भी अपनी बीमारी को लेकर दुखी थे।
D) हम जानते हैं कि सूर्य ऊर्जा का एक अथाह भण्डार है।
Answer : C
निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से अशुद्ध है, पहचानिए।
A) शुष्क इलाकों में पानी की आपूर्ति के लिये बारिश या बर्फबारी बढ़ाई जा सकती है।
B) युद्ध के समय गीता को लिखना कृष्ण के ही बस की बात थी।
C) स्वयं वे भी अपनी बीमारी को लेकर दुखी थे।
D) हम जानते हैं कि सूर्य ऊर्जा का एक अथाह भण्डार है।
Answer : C
Description :
स्वयं वे भी अपनी बीमारी को लेकर दुखी थे। इस वाक्य में ‘को लेकर’ के स्थान पर के कारण का उचित प्रयोग होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य - स्वयं वे भी अपनी बीमारी ‘के कारण’ दुखी थे।
Related Questions - 1
‘उसे मृत्यु-दण्ड की सजा मिली’ प्रस्तुत वाक्य की अशुद्धि स्पष्ट करें।
A) संस्कृत के शब्दों का प्रयोग हुआ है।
B) विदेशी शब्द ‘संज्ञा’ का प्रयोग हुआ है।
C) दण्ड और सजा समानार्थी शब्दों का प्रयोग हुआ है।
D) कोई अशुद्धि नहीं है।
Related Questions - 2
दिए गए वाक्यों में से सही वाक्य बताइए।
A) उनका अंग-अंग काटा गया।
B) उसका अंग-अंग काटा गया।
C) उनके अंग-अंग काटे गये।
D) उसके अंग-अंग काटे गए।
Related Questions - 3
‘बच्चे को प्लेट में रखकर खाना खिलाओ’ का शुद्ध रुप होगा-
A) प्लेट में बच्चे को रखकर खाना खिलाओ
B) बच्चे को प्लेट में खिलाओ रखकर खाना
C) बच्चे को खाना प्लेट में रखकर खिलाओ
D) खाना बच्चे को प्लेट में रखकर खिलाओ
Related Questions - 4
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) ‘रामचरितमानस’ एक धार्मिक ग्रन्थ है।
B) ‘रामचरित मानस’ एक धार्मिक ग्रन्थ है।
C) ‘राम चरति मानस’ एक धार्मिक ग्रन्थ है।
D) रामचरित मानस एक धार्मिक ग्रन्थ है।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में कौन-सा शुद्ध वाक्य है?
A) यह भाव कविता प्रकट होता है।
B) इस कविता से यह भाव प्रकट होता है।
C) यह कविता भाव को प्रकट करती है।
D) कविता से यह भाव प्रकट होता है।