Question :
A) इस पुस्तक के विकास में
B) अनेक अध्यापकों, शिक्षाविदों तथा भाषा शास्त्रियों
C) का सहयोग मिला है।
D) कोई त्रुटि नहीं
Answer : A
वाक्य में त्रुटिपूर्ण भाग का चयन कीजिये। यदि कोई त्रुटि न हो तो (D) भाग का चयन कीजिए-
A) इस पुस्तक के विकास में
B) अनेक अध्यापकों, शिक्षाविदों तथा भाषा शास्त्रियों
C) का सहयोग मिला है।
D) कोई त्रुटि नहीं
Answer : A
Description :
‘इस पुस्तक के विकास में’ के स्थान पर ‘इस पुस्तक के लेखन में’ होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – इस पुस्तक के लेखन में अनेक अध्यापकों, शिक्षाविदों तथा भाषा शास्त्रियों का सहयोग मिला है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है।
A) एक कविताओं की पुस्तक मुझे दीजिए।
B) एक कविता की एक पुस्तक मुझे दे।
C) कविताओं की एक पुस्तक मुझे दीजिए।
D) कविता की एक पुस्तक मुझे दे दो।
Related Questions - 2
शुद्ध वाक्य बताइए-
A) यह काम मैं आसानी के साथ कर सकता हूँ।
B) यह काम मैं आसानी सहित कर सकता हूँ।
C) यह काम मैं आसानी से कर सकता हूँ।
D) यह काम मैं आसानी पूर्वक कर सकता हूँ।
Related Questions - 3
इन वाक्यांशों में एक अशुद्ध वाक्य है, उसका चयन कीजिए।
A) उसमें बचपन है।
B) उसमें बचपना है।
C) वह बचपन से नटखट है।
D) तुम बचपन से सीधे हो।
Related Questions - 4
निम्न में से अशुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) वह अपना चश्मा भूल गया।
B) पिताजी ने मुझसे कहा।
C) तुम तो अपना काम करो
D) ये सच्चे इन्सान है।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) उसने अपनी कमाई का अधिकांश भाग गँवा दिया
B) वह अपनी कमाई का अधिकांश भाग गँवा बैठा
C) उसने कमाई का अधिकांश भाग गँवा डाला
D) उसने अपनी कमाई का अधिकांश गँवा दिया।