Question :

निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध रुप चुनिए।


A) हमारी सौभाग्वती कन्या का विवाह होने जा रहा है।
B) हमारी आयुष्मती कन्या का विवाह होने जा रहा है।
C) हमारी सौभाग्यवती कन्या का विवाह होने जा रही है।
D) हमारी आयुष्मती कन्या की विवाह होने जा रहा है।

Answer : B

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – हमारी आयुष्मती कन्या का विवाह होने जा रहा है। जबकि शेष विकल्प में ‘सौभाग्यवती’ शब्द का प्रयोग अनुपयुक्त है। क्योंकि विवाह के बाद ही कन्या सौभाग्यवती होती है, पहले नहीं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।


A) भारत में अनेंक जाति हैं।
B) भारत में अनेकों जाति हैं।
C) भारत में अनेक जातियाँ हैं।
D) भारत में अनेकों जातियाँ हैं।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्य के किसी एक खण्ड में अशुद्धि है। पहचान कर उपयुक्त विकल्प को चिन्हित कीजिए।

 

बत्तख को       अंडा देना होता      तो पानी छोड़कर      जमीन पर आ जाता।

    A                  B                      C                          D


A) A
B) B
C) C
D) D

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश (354-360): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में तीन गद्यांश दिये गये हैं। त्रुटि वाले वाक्यांश को चुनें और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।


A) भारतवर्ष के पर्वतीय क्षेत्र का
B) सुंदरता, सारे विश्व में
C) सबसे सर्वोत्तम है
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्नांकित में शुद्ध वाक्य है-


A) तुलसी की कविता में माधुर्यता है।
B) तुलसी की कविता माधुर्यगुण प्रधान है।
C) तुलसी की कविता में मार्धुयता है।
D) तुलसी की कविता मधुराई से पूर्ण है।

View Answer

Related Questions - 5


दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।


A) स्वभाव के प्रतिकूल तुम्हें यह कार्य करना चाहिए।
B) स्वभाव के अनुकूल तुम्हें यह कार्य करना चाहिए।
C) स्वाभावारुप तुम्हें यह कार्य करना चाहिए।
D) स्वभाव के अनुरुप तुम्हें यह कार्य करना चाहिए।

View Answer