Question :
A) हमारी सौभाग्वती कन्या का विवाह होने जा रहा है।
B) हमारी आयुष्मती कन्या का विवाह होने जा रहा है।
C) हमारी सौभाग्यवती कन्या का विवाह होने जा रही है।
D) हमारी आयुष्मती कन्या की विवाह होने जा रहा है।
Answer : B
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध रुप चुनिए।
A) हमारी सौभाग्वती कन्या का विवाह होने जा रहा है।
B) हमारी आयुष्मती कन्या का विवाह होने जा रहा है।
C) हमारी सौभाग्यवती कन्या का विवाह होने जा रही है।
D) हमारी आयुष्मती कन्या की विवाह होने जा रहा है।
Answer : B
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – हमारी आयुष्मती कन्या का विवाह होने जा रहा है। जबकि शेष विकल्प में ‘सौभाग्यवती’ शब्द का प्रयोग अनुपयुक्त है। क्योंकि विवाह के बाद ही कन्या सौभाग्यवती होती है, पहले नहीं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में कौन-सा शुद्ध वाक्य है?
A) यह भाव कविता प्रकट होता है।
B) इस कविता से यह भाव प्रकट होता है।
C) यह कविता भाव को प्रकट करती है।
D) कविता से यह भाव प्रकट होता है।
Related Questions - 2
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है।
A) मुझे केवल 4 रोटियाँ मात्रा दीजिए।
B) मुझे केवल 4 रोटियाँ दो।
C) मुझे 4 रोटियाँ केवल मात्रा दीजिए।
D) मुझे केवल 4 रोटियाँ दीजिए।
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा कथन अशुद्ध है?
A) हमारे पास समय कम है।
B) कल लोगों की भीड़ जमेगी।
C) कहाँ जाना है?
D) शायद बारिश हो रही है।
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) आसमान को घने बादल छाए हुए हैं।
B) आसमान पर घने बादल छाए हुए है।
C) आसमान से घने बादल छाए हुए हैं।
D) आसमान में घने बादल छाए हुए हैं।
Related Questions - 5
नीचे दिये वाक्यों में कौन-सा वाक्य त्रुटिहीन है?
A) मेरे घर के पास एक पान की दुकान है।
B) मेरे घर के पास एक पान की दुकान स्थित है।
C) मेरे घर के पास एक पानों की दुकान है।
D) मेरे घर के पास पान की एक दुकान है।