Question :

निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध रुप चुनिए।


A) हमारी सौभाग्वती कन्या का विवाह होने जा रहा है।
B) हमारी आयुष्मती कन्या का विवाह होने जा रहा है।
C) हमारी सौभाग्यवती कन्या का विवाह होने जा रही है।
D) हमारी आयुष्मती कन्या की विवाह होने जा रहा है।

Answer : B

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – हमारी आयुष्मती कन्या का विवाह होने जा रहा है। जबकि शेष विकल्प में ‘सौभाग्यवती’ शब्द का प्रयोग अनुपयुक्त है। क्योंकि विवाह के बाद ही कन्या सौभाग्यवती होती है, पहले नहीं।


Related Questions - 1


‘श्याम जल से पौधे सींच रहा है’ वाक्य का शुद्ध रुप होगाः


A) श्याम पौधे को जल से सींच रहा है।
B) पौधे का जल से सींच रहा है श्याम।
C) श्याम पौधे सींच रहा है।
D) जल से सींच रहा है श्याम पौधे को।

View Answer

Related Questions - 2


दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।


A) मैंने आपको प्रणाम किया था।
B) मैं आपको परनाम किया हूँ।
C) मैंने आपसे प्रणाम किया था।
D) मैं आपको प्रमाण किया था।

View Answer

Related Questions - 3


शुद्ध वाक्य लिखो।

 

“उसे दो रोटी दे दो।”


A) उसे दो रोटियाँ दे दो।
B) उसे रोटियां दे दो।
C) उसे रोटियां दो दो।
D) उसे दो रोटियों दे दो।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है।


A) दो लड़के इधर आ रहे हैं।
B) दो लड़का उधर आ रहे हैं।
C) दो लड़के इधर आ रहें हैं।
D) दो लड़का इधर आ रहा है।

View Answer

Related Questions - 5


अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।


A) पुलिस द्वारा डाकुओं का पीछा किया गया।
B) देश की वर्तमान मौजूदा हालात ठीक नहीं है।
C) मैं पुस्तकालय में नित्य समय पर पहुँचता हूँ।
D) तुम चिन्ता न करो, मैं कोई न कोई रास्ता निकालूँगा।

View Answer