Question :
A) उसे दो रोटियाँ दे दो।
B) उसे रोटियां दे दो।
C) उसे रोटियां दो दो।
D) उसे दो रोटियों दे दो।
Answer : A
शुद्ध वाक्य लिखो।
“उसे दो रोटी दे दो।”
A) उसे दो रोटियाँ दे दो।
B) उसे रोटियां दे दो।
C) उसे रोटियां दो दो।
D) उसे दो रोटियों दे दो।
Answer : A
Description :
“उसे दो रोटी दे दो।” इस वाक्य का शुद्ध रुप - उसे दो रोटियाँ दे दो। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
दिए गए वाक्य के लिए अनावश्यक परसर्गो को हटा कर सही वाक्य छाँटें-
वह छत पर से नीचे को गिर पड़ा।
A) वह छत पर नीचे को गिर पड़ा।
B) वह छत से नीचे गिर पड़ा।
C) वह छत से नीचे को गिर पड़ा।
D) वह छत से नीचे गिर पड़ा।
Related Questions - 2
निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है-
A) मेरे घर के पास एक हलवाई की दुकान है।
B) मेरे घर के पास एक हलवाई की दुकान स्थित है।
C) मेरे घर के पास एक हलवाइयों की दुकान है।
D) मेरे घर के पास हलवाई की एक दुकान है।
Related Questions - 3
शुद्ध वाक्य छाँटिए।
A) अज्ञेय ने अनेकों ग्रन्थ लिखे हैं।
B) अज्ञेय ने अनेक ग्रन्थ लिखे हैं।
C) अज्ञेय ने अनेकों ग्रन्थों को लिखा है।
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त अनावश्यक अथवा अनुपयुक्त शब्द वाला वाक्य छांटिए।
A) यह प्रसंग ‘सुख’ नामक शीर्ष के अन्तर्गत मिलेगा।
B) पिताजी गद्दद हो गए।
C) बकरी घास चर रही है।
D) आसमान में तारे चमक रहें हैं।
Related Questions - 5
शुद्ध वाक्य का चयन करें।
A) मध्यकालीन युग में कलाओं की बहुत उन्नति हुई।
B) साहब ने कहा है कि, किसी को अन्दर न जाने दिया जाए।
C) इस समय मोहन की आयु 20 वर्ष है।
D) वे चाहे भले ही न आएँ, पर तुम्हें आना होगा।