Question :

नीचे लिखे वाक्यों में से कौन-सा वाक्य सर्वाधिक सही है?


A) यद्यपि तुम अजनबी हो, परंतु मैं तुम्हें अपना मानता हूँ।
B) यद्यपि तुम अजनबी हो, मैं तुम्हें ही अपना मानता हूँ।
C) यद्यपि तुम अजनबी हो, किन्तु मैं तुमकाही अपना मानता हूँ।
D) यद्यपि तुम अजनबी हो, तथापि मैं तुम्हे अपना मानता हूँ।

Answer : D

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - यद्यपि तुम अजनबी हो, तथापि मैं तुम्हे अपना मानता हूँ।


Related Questions - 1


“आप निःसंकोच चले जाओ।” इस वाक्य की त्रुटि सुधारने के लिए निम्न में से सही वाक्य छाँटें।


A) तुम निःसंकोच चले जाइए।
B) आप निःसंकोच चला जाओ।
C) आप निःसंकोच चले जाइए।
D) आप निःसंकोच चले जाइगा।

View Answer

Related Questions - 2


‘मुझे बहुत आनन्द आती है।’ वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?


A) मुझे ढेर सारा आनन्द आता है।
B) हमें बहुत आनन्द आता है।
C) मुझे बहुत आनन्द आते हैं।
D) मुझे बहुत आनन्द आता हैं।

View Answer

Related Questions - 3


निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?

 

मृत्यु के मुख में जा रहा व्यक्ति सदैव सच को बोलता है।


A) सदैव सच को
B) मृत्यु के मुख में
C) जा रहा व्यक्ति
D) बोलता है

View Answer

Related Questions - 4


एक कहानियों की पुस्तक ले आइयेगा। वाक्य के किस भाग में अशुद्धि हैं?


A) एक कहानियों
B) की
C) पुस्तक
D) ले आइयेगा

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है।


A) हम आप से कहा था।
B) हमने आपसे कहाँ था।
C) हमने आपसे कहा था।
D) हम आप से कहे थे।

View Answer