Question :
A) यद्यपि तुम अजनबी हो, परंतु मैं तुम्हें अपना मानता हूँ।
B) यद्यपि तुम अजनबी हो, मैं तुम्हें ही अपना मानता हूँ।
C) यद्यपि तुम अजनबी हो, किन्तु मैं तुमकाही अपना मानता हूँ।
D) यद्यपि तुम अजनबी हो, तथापि मैं तुम्हे अपना मानता हूँ।
Answer : D
नीचे लिखे वाक्यों में से कौन-सा वाक्य सर्वाधिक सही है?
A) यद्यपि तुम अजनबी हो, परंतु मैं तुम्हें अपना मानता हूँ।
B) यद्यपि तुम अजनबी हो, मैं तुम्हें ही अपना मानता हूँ।
C) यद्यपि तुम अजनबी हो, किन्तु मैं तुमकाही अपना मानता हूँ।
D) यद्यपि तुम अजनबी हो, तथापि मैं तुम्हे अपना मानता हूँ।
Answer : D
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - यद्यपि तुम अजनबी हो, तथापि मैं तुम्हे अपना मानता हूँ।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से विभक्ति सम्बन्धी त्रुटि वाला वाक्य पहचानिए।
A) रमा घर को जाती है।
B) राधा बाजार जाती है।
C) राधिका पुस्तक पढ़ रही है।
D) राम घर जाता है।
Related Questions - 2
निम्न में कौन सा वाक्य शुद्ध है?
A) मैं घर जाना है।
B) मैंने घर जाना है।
C) मुझे घर जाना है।
D) मैंने घर जाने है।
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है-
A) उसकी शंका का निवारण हो गया है।
B) उसकी शंका समाप्त हो गयी है।
C) उसकी शंका का समाधान हो गया है।
D) उन्हें अब शंका नहीं रही है।
Related Questions - 4
“वह महिला बहुत विद्वान है।” वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
A) लिंग
B) वचन
C) कारक
D) संज्ञा
Related Questions - 5
इनमें कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) मेरे प्राण निकल गये।
B) मेरा प्राण निकल गया।
C) मेरा प्राण निकल गये।
D) मेरी प्राण निकल गई।