Question :

सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है। 


A) मैंने गुरुजी का दर्शन किया।
B) मैंने गुरुजी को दर्शन किया।
C) मैने गुरुजी को दर्शन किए।
D) मैंने गुरुजी के दर्शन किए।

Answer : D

Description :


दिए गए विकल्पों में शुद्ध वाक्य – ‘मैंने गुरुजी के दर्शन किए।’


Related Questions - 1


निर्देश (354-360): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में तीन गद्यांश दिये गये हैं। त्रुटि वाले वाक्यांश को चुनें और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।


A) सरदार पटेल से अच्छी
B) राजनीतिज्ञ एवं प्रशासक
C) इस देश में फिर नहीं हुआ
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश (प्रश्न सं. 213 से 214 तक) : लिखित वाक्यों में से सही वाक्य का चयन कीजिए।


A) तुलसी अवधी के श्रेष्ठ कवि और ब्रजभाषा के सूर हैं।
B) तुलसी अवधी के श्रेष्ठ कवि हैं और सूर ब्रजभाषी हैं।
C) तुलसी और सूर अवधी और ब्रजभाषी के श्रेष्ठ कवि हैं।
D) तुलसी और सूर क्रमशः अवधी और ब्रजभाषा के श्रेष्ठ कवि हैं।

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से एक वाक्य अशुद्ध है, वह है-


A) मैं दर्शन करने आया हूँ।
B) मैं अपनी बात का स्पष्टीकरण करने के लिए तैयार हूँ।
C) लड़का मिठाई लेकर दौड़ता हुआ घर आया।
D) वहाँ भीड़ लगी थी।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त अनावश्यक अथवा अनुपयुक्त शब्द वाला वाक्य छांटिए।


A) मैं शानिवार को गाँव जाउँगा।
B) इस यन्त्र का आविष्कार अमेरीका में हुआ था।
C) गोलियों की बौछार हो रही है।
D) पुस्तक छापने की व्यवस्था का प्रबंध करें।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है।


A) मुझे केवल 4 रोटियाँ मात्रा दीजिए।
B) मुझे केवल 4 रोटियाँ दो।
C) मुझे 4 रोटियाँ केवल मात्रा दीजिए।
D) मुझे केवल 4 रोटियाँ दीजिए।

View Answer