Question :

इनमें कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) मेरे प्राण निकल गये।
B) मेरा प्राण निकल गया।
C) मेरा प्राण निकल गये।
D) मेरी प्राण निकल गई।

Answer : A

Description :


‘प्राण’ सदैव बहुवचन के रुप में प्रयुक्त होता है। इस प्रकार शुद्ध वाक्य - मेरे प्राण निकल गये।


Related Questions - 1


कौन-सा वाक्य शुद्ध है? 


A) सुरेश को एक पाती लिखना है।
B) सुरेश ने एक पाती लिखनी है।
C) सुरेश के लिए एक पत्र लिखनी हैं।
D) सुरेश के लिए एक पत्र लिखना है।

View Answer

Related Questions - 2


‘श्याम जल से पौधे सींच रहा है’ वाक्य का शुद्ध रुप होगाः


A) श्याम पौधे को जल से सींच रहा है।
B) पौधे का जल से सींच रहा है श्याम।
C) श्याम पौधे सींच रहा है।
D) जल से सींच रहा है श्याम पौधे को।

View Answer

Related Questions - 3


शुद्ध वाक्य चुनिये- (विराम चिन्ह)


A) आप शायद पटना के रहने वाले हैं।
B) आ शायद पटना के रहने वाले है!
C) “आप शायद पटना के रहने वाले हैं”
D) आप शायद पटना के रहने वाले हैं?

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त अनावश्यक अथवा अनुपयुक्त शब्द वाला वाक्य छांटिए।


A) मैं शानिवार को गाँव जाउँगा।
B) इस यन्त्र का आविष्कार अमेरीका में हुआ था।
C) गोलियों की बौछार हो रही है।
D) पुस्तक छापने की व्यवस्था का प्रबंध करें।

View Answer

Related Questions - 5


‘मुझे बहुत आनन्द आती है।’ वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?


A) मुझे ढेर सारा आनन्द आता है।
B) हमें बहुत आनन्द आता है।
C) मुझे बहुत आनन्द आते हैं।
D) मुझे बहुत आनन्द आता हैं।

View Answer