Question :

कौन-सा वाक्य शुद्ध है? 


A) सुरेश को एक पाती लिखना है।
B) सुरेश ने एक पाती लिखनी है।
C) सुरेश के लिए एक पत्र लिखनी हैं।
D) सुरेश के लिए एक पत्र लिखना है।

Answer : D

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - सुरेश के लिए एक पत्र लिखना है। जबकि अन्य विकल्प व्याकरण की दृष्टि से गलत हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य अशुद्ध हैं?


A) कवि ने संपादक को एक कविता भेजी।
B) अध्यापका ने शिष्य से प्रश्न पूछा।
C) बच्चे ने कहा था, पर आप ने नहीं सुना।
D) अमित ने जेब से दस रुपये का नोट निकाला

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से एक वाक्य शुद्ध है, वह है-


A) इसके बावजूद भी हमसे हिन्दी लिखने में बहुत भूल हो जाती है।
B) इसके बावजूद भी हमसे हिन्दी लिखने में बहुत भूलें हो जाती है।
C) इसके बावजूद भी हम लोगों से हिन्दी लिखने में बहुत भूल हो जाती है।
D) इसके बावजूद हम लोगों से हिन्दी लिखने में बहुत भूलें हो जाती है।

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश (प्रश्न सं. 156 से 158 तक) - दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटिया हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियां हों, उसके अनुरुप अक्षर वाले गोलाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो “कोई त्रुटि नहीं” वाले अक्षर के गोलाकार खाने को पूरी तरह काला करें।


A) भावों और विचारों की परख कर लेनी चाहियें।
B) अवतरण में निहित।
C) शीर्षक को चयन करते समय।
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 4


वाक्य में त्रुटिपूर्ण भाग का चयन कीजिये। यदि कोई त्रुटि न हो तो (D) भाग का चयन कीजिये।

 

भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है।


A) भारत
B) सबसे बड़ा
C) लोकतांत्रिक देश है।
D) कोई त्रुटि नहीं।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है-


A) गौतम ऋषि की पत्नी का नाम अहील्या था।
B) राजीव निपराधी है।
C) अंगद-रावण सम्वाद पर प्रकाश डालिए।
D) अग्नि प्रज्ज्वलित हो रही हं।

View Answer