Question :

निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य को पहचानिए।


A) राधा घर नहीं है।
B) राम पाठशाला बैठा है।
C) आप अवश्य सुने होंगे।
D) मैंने एक नाटक का अनुवाद किया।

Answer : D

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – मैंने एक नाटक का अनुवाद किया। अन्य विकल्पों का शुद्ध रुप-

 

राधा घर में नहीं है।

राम पाठशाला में बैठा है।

आपने अवश्य सुना होगा।


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य चुनिए-


A) वे अब झगड़ा करेंगे, ऐसी आशा है।
B) यात्री अत्यंत दूर से आए हैं।
C) बेफिजूल मत झगड़ो
D) मेरे पास कहानियों की अनेक पुस्तकें हैं।

View Answer

Related Questions - 2


एक कहानियों की पुस्तक ले आइयेगा। वाक्य के किस भाग में अशुद्धि हैं?


A) एक कहानियों
B) की
C) पुस्तक
D) ले आइयेगा

View Answer

Related Questions - 3


शुद्ध वाक्य चुनिये- (विराम चिन्ह)


A) आप शायद पटना के रहने वाले हैं।
B) आ शायद पटना के रहने वाले है!
C) “आप शायद पटना के रहने वाले हैं”
D) आप शायद पटना के रहने वाले हैं?

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) उसने अपनी कमाई का अधिकांश भाग गँवा दिया
B) वह अपनी कमाई का अधिकांश भाग गँवा बैठा
C) उसने कमाई का अधिकांश भाग गँवा डाला
D) उसने अपनी कमाई का अधिकांश गँवा दिया।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।


A) नेताओं का हित इसमें हैं कि लोग आपस में लड़ाते रहें।
B) नेताओं का हित इसमें हैं कि लोग आपसी लड़ाई से दूर उलझे रहें।
C) नेताओं का हित इसमें हैं कि लोग आपस में लड़ते रहें।
D) नेताओं का हित इसमें हैं कि लोग उनके लड़ते रहे।

View Answer