Question :
A) राधा घर नहीं है।
B) राम पाठशाला बैठा है।
C) आप अवश्य सुने होंगे।
D) मैंने एक नाटक का अनुवाद किया।
Answer : D
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य को पहचानिए।
A) राधा घर नहीं है।
B) राम पाठशाला बैठा है।
C) आप अवश्य सुने होंगे।
D) मैंने एक नाटक का अनुवाद किया।
Answer : D
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – मैंने एक नाटक का अनुवाद किया। अन्य विकल्पों का शुद्ध रुप-
राधा घर में नहीं है।
राम पाठशाला में बैठा है।
आपने अवश्य सुना होगा।
Related Questions - 1
‘मैं यह काम नहीं किया हूँ।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप लिखिए।
A) मैंने सिर्फ यही कार्य नहीं किया है।
B) मैंने यह काम नहीं किया है।
C) मैं यह काम कर चुका हूँ।
D) मैं यही काम नहीं किया।
Related Questions - 2
निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है? पहचानिए-
आधुनिक हिन्दी के सबसे सशक्त कवयित्रियों में से एक होने के कारण उन्हें ‘आधुनिक मीरा’ के नाम से भी जाना जाता है।
A) उन्हें ‘आधुनिक मीरा’ के नाम
B) से भी जाना जाता है
C) आधुनिक हिन्दी के सबसे सशक्त कवयित्रियों
D) में से एक होने के कारण
Related Questions - 3
इनमें कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) मेरे प्राण निकल गये।
B) मेरा प्राण निकल गया।
C) मेरा प्राण निकल गये।
D) मेरी प्राण निकल गई।
Related Questions - 4
“महान व्यक्तियों में भौतिक वस्तुओं के प्रति ____________ पाई जाती है।” वाक्य के रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए उपयुक्त शब्द छाँटिए।
A) निर्लिप्तता
B) लिप्तता
C) निष्कपटता
D) निपटता
Related Questions - 5
“आप निःसंकोच चले जाओ।” इस वाक्य की त्रुटि सुधारने के लिए निम्न में से सही वाक्य छाँटें।
A) तुम निःसंकोच चले जाइए।
B) आप निःसंकोच चला जाओ।
C) आप निःसंकोच चले जाइए।
D) आप निःसंकोच चले जाइगा।