Question :
A) भिनभिनाती हुई रहती हैं
B) मक्खियाँ हरक्षण
C) खुले हुए भोजन पर
D) कोई त्रुटि नहीं
Answer : A
निर्देश (प्रश्न सं. 156 से 158 तक) - दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटिया हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियां हों, उसके अनुरुप अक्षर वाले गोलाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो “कोई त्रुटि नहीं” वाले अक्षर के गोलाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) भिनभिनाती हुई रहती हैं
B) मक्खियाँ हरक्षण
C) खुले हुए भोजन पर
D) कोई त्रुटि नहीं
Answer : A
Description :
‘भिनभिनाती हुई रहती हैं’ त्रुटिपूर्ण वाक्यांश है। प्रश्नानुसार ‘हुई’ शब्द का प्रयोग अतिरिक्त हुआ है। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – खुले हुए भोजन पर मक्खियाँ हर क्षण भिनभिनती रहती हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध हैं।
A) मैं अपना कार्य स्वयं कर देता हूं।
B) परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी नहीं होना चाहिए।
C) शयद वह अवश्य आएगा।
D) भारत में अनेक जाति के लोग रहते हैं।
Related Questions - 2
‘अपने हाथ से स्वयं काम करो’ वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?
A) अपना काम स्वयं करो।
B) अपने से अपना काम करो।
C) स्वयं से काम करो।
D) हाथ से अपना काम करो।
Related Questions - 3
वाक्य में त्रुटिपूर्ण भाग का चयन कीजिये। यदि कोई त्रुटि न हो तो (D) भाग का चयन कीजिए-
A) इस पुस्तक के विकास में
B) अनेक अध्यापकों, शिक्षाविदों तथा भाषा शास्त्रियों
C) का सहयोग मिला है।
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 4
निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध है, पहचानिये।
A) वह स्वयं आएगा।
B) वाक्य में वाक्य के भेदों पर प्रकाश डालिए।
C) दूध में कौन पड़ गया
D) वह सुन्दर शोभा धारण कर रहा था
Related Questions - 5
एक वाक्य शुद्ध है-
A) यह तो अच्छा हुआ कि चोरों का पदार्पण होते ही मैं जाग गया।
B) अच्छे लेखन के लिए शब्द संयम आवश्यक है।
C) कक्ष में असंख्य जनसमूह उपस्थित था।
D) ‘रामचरितमानस’ तुलसी की सबसे सुन्दरतम कृति है।