Question :

निर्देश (प्रश्न सं. 156 से 158 तक) - दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटिया हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियां हों, उसके अनुरुप अक्षर वाले गोलाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो “कोई त्रुटि नहीं” वाले अक्षर के गोलाकार खाने को पूरी तरह काला करें।


A) भिनभिनाती हुई रहती हैं
B) मक्खियाँ हरक्षण
C) खुले हुए भोजन पर
D) कोई त्रुटि नहीं

Answer : A

Description :


‘भिनभिनाती हुई रहती हैं’ त्रुटिपूर्ण वाक्यांश है। प्रश्नानुसार ‘हुई’ शब्द का प्रयोग अतिरिक्त हुआ है। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – खुले हुए भोजन पर मक्खियाँ हर क्षण भिनभिनती रहती हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।  


A) कृपया आज का अवकाश देने की कृपा करें।
B) आज का अवकाश कृपया देने की कृपा करें।
C) आज का अवकाश देने की कृपा करें।
D) आज का कृपया अवकाश देने की कृपा करें।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा शुद्ध है?


A) मैंने बाजार से सामान खरीदा।
B) उसने बाजार नहीं जाना है।
C) हम तो आपको बता दिये थे।
D) मुझे अपने गुरु के ऊपर श्रद्ध है।

View Answer

Related Questions - 3


“मोहन आया और वह कहा।” का शुद्ध वाक्य होगा-


A) मोहन ने आया और उसने कहा।
B) मोहन आया और वो कहा।
C) मोहन आया और मोहन ने कहा।
D) मोहन आया और उसने कहा।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है-


A) यह रुमाल अच्छी है।
B) उसकी दही खट्टी है।
C) कई हाथियाँ जा रही हैं।
D) उसका मकान बहुत अच्छा है।

View Answer

Related Questions - 5


सुसंगत शब्द प्रयोग में कौन-सा वाक्य सर्वाधिक उपयुक्त है?


A) दुष्ट को सजा मिलनी चाहिए।
B) अपराधी को सजा मिलनी चाहिए।
C) अशिष्ट को सजा मिलनी चाहिए।
D) शत्रु को सजा मिलनी चाहिए।

View Answer