Question :

निर्देश (प्रश्न सं. 156 से 158 तक) - दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटिया हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियां हों, उसके अनुरुप अक्षर वाले गोलाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो “कोई त्रुटि नहीं” वाले अक्षर के गोलाकार खाने को पूरी तरह काला करें।


A) भिनभिनाती हुई रहती हैं
B) मक्खियाँ हरक्षण
C) खुले हुए भोजन पर
D) कोई त्रुटि नहीं

Answer : A

Description :


‘भिनभिनाती हुई रहती हैं’ त्रुटिपूर्ण वाक्यांश है। प्रश्नानुसार ‘हुई’ शब्द का प्रयोग अतिरिक्त हुआ है। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – खुले हुए भोजन पर मक्खियाँ हर क्षण भिनभिनती रहती हैं।


Related Questions - 1


निर्देश (प्रश्न सं. 203 से 205 तक) : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में चार वाक्यांश दिए गए हैं। त्रुटिपूर्ण अंश के अनुसार (A), (B), (C) और त्रुटिरहित होने पर (D) पर चिन्ह लगाएँ।


A) किसी भी न्यायालय में दी गई गवाही
B) जब तक वह शपथ लेकर नहीं दी गई हो
C) तब तक अधिप्रमाणित नहीं मानी जाती है।
D) कोई त्रुटि नहीं।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।


A) आसमान को घने बादल छाए हुए हैं।
B) आसमान पर घने बादल छाए हुए है।
C) आसमान से घने बादल छाए हुए हैं।
D) आसमान में घने बादल छाए हुए हैं।

View Answer

Related Questions - 3


निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध नहीं है, पहचानिए।


A) हमारे जीवन में सोच विचार का बहुत महत्त्व होता है।
B) एकता का किला सबसे सुरक्षित होता है।
C) आप फल आहार से अपनी आत्रों साफ कर सकते हैं।
D) मन बंदर की भांति होता है, सदैव एक स्थान से दूसरे स्थान पर छलांग लगाता है।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त अनावश्यक अथवा अनुपयुक्त शब्द वाला वाक्य छांटिए।


A) हमें यह काम नहीं करना चाहिए।
B) इस समस्या का हल मेरे पास है।
C) लताजी ने गीत की दो-चार लड़ियाँ गाई।
D) मेले में यात्रियों का ताँता लगा रहा।

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश (प्रश्न सं. 165 से 167 तक) : दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटिया हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियां हों, उसके अनुरुप अक्षर वाले गोलाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो कोई त्रुटि नहीं वाले अक्षर के गोलाकार खाने को पूरी तरह काला करें।


A) पानी से भीगने लगे
B) वर्षा शुरु होते ही
C) बच्चे घर से बाहर निकल कर
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer