Question :
A) पर्वतीय प्रदेश में प्रातःकाल का दृश्य बहुत चित्ताकर्षक होता है।
B) प्रत्येक धर्म के लिए अच्छा सद्भाव रखना हमारा कर्त्तव्य है।
C) मेरे वेतन का अधिकांश भाग बच्चों की पढ़ाई मे ही खर्च हो जाता है।
D) इस बात का स्पष्टीकरण करना आवश्यक है।
Answer : A
एक वाक्य शुद्ध है-
A) पर्वतीय प्रदेश में प्रातःकाल का दृश्य बहुत चित्ताकर्षक होता है।
B) प्रत्येक धर्म के लिए अच्छा सद्भाव रखना हमारा कर्त्तव्य है।
C) मेरे वेतन का अधिकांश भाग बच्चों की पढ़ाई मे ही खर्च हो जाता है।
D) इस बात का स्पष्टीकरण करना आवश्यक है।
Answer : A
Description :
पर्वतीय प्रदेश में प्रातःकाल का दृश्य बहुत चित्ताकर्षक होता है। यह शुद्ध वाक्य है। अन्य सभी अशुद्ध वाक्य हैं।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न सं. 147 से 149 तक) : नीचे दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।
A) किसी को आदमी बुला भेजो।
B) किसी आदमी को बुला लो।
C) किसी आदमी को बुला डालो।
D) बुला भेजो किसी आदमी को।
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य का चुनाव कीजिए।
A) हमें किसी से कुछ नहीं कहना।
B) मुझे वही समान लेना है।
C) कल तुमको कहाँ जाना है।
D) जिसे देखो, वह व्यस्त है।
Related Questions - 3
‘आलोचकों के अनुरुप हमें अपनी रचना में परिवर्तन करना होगा।’
इस वाक्य में किसी एक शब्द का सन्दर्भ और भाव की दृष्टि से उपयुक्त प्रयोग नहीं हुआ है। उस शब्द का चयन कीजिये।
A) आलोचकों
B) अनुरुप
C) रचना
D) परिवर्तन
Related Questions - 4
शुद्ध वाक्य बताएँ-
A) दस अरब यात्री भारत आये।
B) दस अरब यात्री आ चुके हैं।
C) अरब के दस यात्री भारत आये।
D) दस अरब यात्री भारत आयेंगे।
Related Questions - 5
इस वाक्य का शुद्ध रुप बताइए-
‘सारी रात भर मैं जागता रहा।’
A) सारी रात में मैं जागा।
B) मैं सारी रात जागता रहा।
C) सारी-सारी रात मैं जागता रहा।
D) रात में जागा।