निर्देश (प्रश्न सं. 150 से 152 तक) : दिये गये वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) शिक्षा के क्षेत्र में
B) अनुशासन का विशेष महत्व है
C) अनुशासित छात्र, आदर्श विद्यार्थी की श्रेणी में आती है
D) कोई त्रुटि नहीं।
Answer : C
Description :
“अनुशासित छात्र, आदर्श विद्यार्थी की श्रेणी में आती है” यह वाक्य त्रुटिपूर्ण है। इस वाक्य में ‘आती हैं’ के स्थान पर आते हैं का प्रयोग करना व्याकरण की दृष्टि से उचित है। इस वाक्य का शुद्ध रुप - अनुशासित छात्र, आदर्श विद्यार्थी की श्रेणी में आते हैं।
Related Questions - 1
कौन-सा वाक्य सही है?
A) बैन और बकरी घास चरती हैं।
B) बैल और बकरी घास चरते हैं।
C) बैल और बकरी घास चरता है।
D) बैल और बकरी घास चरती है।
Related Questions - 2
‘आलोचकों के अनुरुप हमें अपनी रचना में परिवर्तन करना होगा।’
इस वाक्य में किसी एक शब्द का सन्दर्भ और भाव की दृष्टि से उपयुक्त प्रयोग नहीं हुआ है। उस शब्द का चयन कीजिये।
A) आलोचकों
B) अनुरुप
C) रचना
D) परिवर्तन
Related Questions - 3
निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से अशुद्ध है, पहचानिए।
A) शादी के कार्यक्रम दस दिनों तक चलता रहा।
B) भारतीय परंपरा के अनुसार मनुष्य को परम सत्ता का साक्षात् ज्ञान हो सकता है।
C) जब जातिवाद पनपता है, तो वह किसी दूसरी जाति के खिलाफ ही पनपता है।
D) महाभारत हिन्दुओं का एक प्रमुख काव्य ग्रंथ है।
Related Questions - 4
निर्देश (प्रश्न सं. 141 से 143 तक) : दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) मेरी सहेली लगातार रोए जा रही थी।
B) उसके आँसू रुक नहीं रहे थे।
C) मेरी रुमाल भी आँसू से भीग गया।
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 5
“मेरे से पढ़ा नहीं जाता” इस त्रुटि युक्त वाक्य के लिए निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य पहचानें।
A) मेरे को पढ़ा नहीं जाएगा।
B) मैंने पढ़ा नहीं जा रहा।
C) मुझे पढ़ा नहीं जाएगा।
D) मुझसे पढ़ा नहीं जाता।