Question :

निर्देश (प्रश्न सं. 147 से 149 तक) : नीचे दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।


A) किसी को आदमी बुला भेजो।
B) किसी आदमी को बुला लो।
C) किसी आदमी को बुला डालो।
D) बुला भेजो किसी आदमी को।

Answer : B

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - किसी आदमी को बुला लो। इस सन्दर्भ में अन्य विकल्प अनुपयुक्त हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-


A) संसारिक समस्याओं में सभी फँसे हैं।
B) निरपराध व्यक्ति को दण्ड क्यों मिला?
C) हिन्दी देवनागरी लिपी में लिखी जाती है।
D) अत्याधिक दुःख सहा नहीं जाता।

View Answer

Related Questions - 2


दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।


A) मजदूरों को अनेक काम है।
B) मजदूरों को अनेकों काम हैं।
C) मजदूरों को अनेकों काम है।
D) मजदूरों को अनेक काम हैं।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए। 


A) जब तुम फोन करोगे तो मैं आऊँगा।
B) वह बहुत तेज-तेज दौड़कर चला गया।
C) बुराई को बढ़ावा नहीं दो।
D) देश के लिए उसे अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

View Answer

Related Questions - 4


“हमारा अध्यापक अमेरिका की वाद-विवाद प्रतियोगिता क विजेता बन, भारत लौट आया।”

 

रेखांकित शब्द के स्थान उपयुक्त विकल्प का प्रयोग करें।


A) अध्यापकों
B) अध्यापक लोग
C) अध्यापक समेह
D) अध्यापक वृन्द

View Answer

Related Questions - 5


दिए गए वाक्यों में से सही वाक्य बताइए।


A) उनका अंग-अंग काटा गया।
B) उसका अंग-अंग काटा गया।
C) उनके अंग-अंग काटे गये।
D) उसके अंग-अंग काटे गए।

View Answer