Question :

‘अपने हाथ से स्वयं काम करो’ वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?


A) अपना काम स्वयं करो।
B) अपने से अपना काम करो।
C) स्वयं से काम करो।
D) हाथ से अपना काम करो।

Answer : A

Description :


‘अपने हाथ से स्वयं काम करो।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप – ‘अपना काम स्वयं करो।’


Related Questions - 1


‘यह निबंध मैं लिखा हूँ’, इस अशुद्ध वाक्य के लिए निम्न में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।


A) मैंने यह निबंध लिखा हूँ।
B) मैं यह निबंध लिखा हूँ।
C) यह निबंध मैंने लिखा है।
D) यह निबंध मैं लिखा हूँ।

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश (361-362) : निम्नलिखित वाक्य त्रुटिपूर्ण अथवा त्रुटिहीन है। त्रुटिपूर्ण अंश का चयन कीजिए। यादि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाइए।


A) इधर आजकल
B) मौसम की वर्षा
C) हो रही है।
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य है।


A) कोयल आम की डाल पर कूक रही है।
B) इस कमरे की छत बहुत ऊंची है।
C) मानव विधाता की श्रेष्ठतम रचना है।
D) व्यायाम स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है।

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश (352 -353) : नीचे दिये गये वाक्यों में से एक खंड में त्रुटि है, उसे छाँटिए।


A) धनवान को व्यर्थ
B) बेकार में
C) सहायता देकर
D) कोई लाभ न होगा

View Answer

Related Questions - 5


“नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।” वाक्य की त्रुटियाँ सुधारें।


A) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नेतृत्व किया।
B) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का निर्भय किया।
C) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।
D) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।

View Answer