Question :
A) डॉ. गुप्ता हमारे प्रभारी हैं।
B) आज में इकतिस वर्ष का हो गया हूँ।
C) इस वर्ष पहाड़ों पर जमकर तुषारपात हुआ हैं।
D) हमें कभी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए।
Answer : D
इनमें से शुद्ध वाक्य है-
A) डॉ. गुप्ता हमारे प्रभारी हैं।
B) आज में इकतिस वर्ष का हो गया हूँ।
C) इस वर्ष पहाड़ों पर जमकर तुषारपात हुआ हैं।
D) हमें कभी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए।
Answer : D
Description :
निम्न विकल्पों में शुद्ध वाक्य - हमें कभी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए-
A) दुश्मन ने गोले और तोपों से आक्रमण किया।
B) दुश्मन ने गोलों और तोपों से आक्रमण किया।
C) दुश्मन ने गोला और तोप से आक्रमण किया।
D) दुश्मन ने गोले और तोपे से आक्रमण किया।
Related Questions - 2
निर्देश (प्रश्न सं. 213 से 214 तक) : लिखित वाक्यों में से सही वाक्य का चयन कीजिए।
A) तुलसी अवधी के श्रेष्ठ कवि और ब्रजभाषा के सूर हैं।
B) तुलसी अवधी के श्रेष्ठ कवि हैं और सूर ब्रजभाषी हैं।
C) तुलसी और सूर अवधी और ब्रजभाषी के श्रेष्ठ कवि हैं।
D) तुलसी और सूर क्रमशः अवधी और ब्रजभाषा के श्रेष्ठ कवि हैं।
Related Questions - 3
‘कंचन एक कृशांगिनी युवती है।’ इस वाक्य में कौन-सी अशुद्धि है?
A) शब्द चयन सम्बन्धी अशुद्धि
B) वर्तनीगत अशुद्धि
C) व्याकरण की अशुद्धि
D) शब्द-निर्माण की अशुद्धि
Related Questions - 4
इनमें से अशुद्ध वाक्य है-
A) कल, आज और कल अवकाश रहेगा।
B) आज मौसम अच्छा है।
C) अब परीक्षा होने वाली है।
D) मैंने पत्र भेज दिया।
Related Questions - 5
‘श्याम जल से पौधे सींच रहा है’ वाक्य का शुद्ध रुप होगाः
A) श्याम पौधे को जल से सींच रहा है।
B) पौधे का जल से सींच रहा है श्याम।
C) श्याम पौधे सींच रहा है।
D) जल से सींच रहा है श्याम पौधे को।