Question :

इनमें से शुद्ध वाक्य है-


A) डॉ. गुप्ता हमारे प्रभारी हैं।
B) आज में इकतिस वर्ष का हो गया हूँ।
C) इस वर्ष पहाड़ों पर जमकर तुषारपात हुआ हैं।
D) हमें कभी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए।

Answer : D

Description :


निम्न विकल्पों में शुद्ध वाक्य - हमें कभी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए।


Related Questions - 1


दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।


A) तीन नगर का नाम बताइए।
B) तीन नगरों का नाम बताइए।
C) तीन नगर के नाम बताइए।
D) तीन नगरों के नाम बताइए।

View Answer

Related Questions - 2


दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।


A) मैंने आपको प्रणाम किया था।
B) मैं आपको परनाम किया हूँ।
C) मैंने आपसे प्रणाम किया था।
D) मैं आपको प्रमाण किया था।

View Answer

Related Questions - 3


दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।


A) कर्म ही जीवन की कसौती है।
B) परिवर्तन से ही विकास के चरण आगे बढ़ते हैं।
C) डर के मारे चोर दौड़ गया।
D) ललित को दो बेटियाँ हैं।

View Answer

Related Questions - 4


निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?

 

मृत्यु के मुख में जा रहा व्यक्ति सदैव सच को बोलता है।


A) सदैव सच को
B) मृत्यु के मुख में
C) जा रहा व्यक्ति
D) बोलता है

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से व्याकरणिक दृष्टि से शुद्ध वाक्य कौन-सा है?


A) वे अनेक विषय के ज्ञाता थे।
B) इस समय चार बजे हैं।
C) सब लोग अपनी राय दें।
D) आँसू से मेरा रुमाल भीग गया।

View Answer