Question :

इनमें से शुद्ध वाक्य है-


A) डॉ. गुप्ता हमारे प्रभारी हैं।
B) आज में इकतिस वर्ष का हो गया हूँ।
C) इस वर्ष पहाड़ों पर जमकर तुषारपात हुआ हैं।
D) हमें कभी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए।

Answer : D

Description :


निम्न विकल्पों में शुद्ध वाक्य - हमें कभी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए।


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा कथन अशुद्ध है?


A) हमारे पास समय कम है।
B) कल लोगों की भीड़ जमेगी।
C) कहाँ जाना है?
D) शायद बारिश हो रही है।

View Answer

Related Questions - 2


शुद्ध वाक्य का चयन कीजिये।


A) आज घोड़ा दौड़ भी होगी।
B) मेरे लिए गणित कठोर विषय है।
C) बाण शस्त्र और बन्दूक अस्त्र है।
D) गरीबों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था है।

View Answer

Related Questions - 3


तुमको मुझे पढ़ाना है। अशुद्ध अंश को पहचानिए-


A) तुमको
B) मुझे
C) पढ़ाना
D) है।

View Answer

Related Questions - 4


‘बच्चे को प्लेट में रखकर खाना खिलाओ’ का शुद्ध रुप होगा- 


A) प्लेट में बच्चे को रखकर खाना खिलाओ
B) बच्चे को प्लेट में खिलाओ रखकर खाना
C) बच्चे को खाना प्लेट में रखकर खिलाओ
D) खाना बच्चे को प्लेट में रखकर खिलाओ

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।  


A) फल बच्चे को काटकर खिलाओ।
B) बच्चे को काटकर फल खिलाओ।
C) बच्चे को फल काटकर खिलाओ।
D) काटकर फल बच्चे को खिलाओ।

View Answer