Question :
A) आज घोड़ा दौड़ भी होगी।
B) मेरे लिए गणित कठोर विषय है।
C) बाण शस्त्र और बन्दूक अस्त्र है।
D) गरीबों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था है।
Answer : D
शुद्ध वाक्य का चयन कीजिये।
A) आज घोड़ा दौड़ भी होगी।
B) मेरे लिए गणित कठोर विषय है।
C) बाण शस्त्र और बन्दूक अस्त्र है।
D) गरीबों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था है।
Answer : D
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - गरीबों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था है। शेष विकल्पों के शुद्ध वाक्य-
आज घुड़दौड़ भी होगी।
मेरे लिए गणित कठिन विषय है।
बाण अस्त्र और बन्दूक शस्त्र है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) उत्तम चरित्र-निर्माण हमारे लक्ष्य होने चाहिए
B) यहाँ पर कल एक छात्र और छात्रा बैठी थी।
C) महात्मा गाँधी का देश सदा आभारी रहेगा।
D) हमारा लक्ष्य देश की चहुँमुखी प्रगति होना चाहिए।
Related Questions - 2
“घर पर सब कुशल पूर्वक है।” वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
A) लिंग
B) कारक
C) सर्वनाम
D) संज्ञा
Related Questions - 3
अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) पुलिस द्वारा डाकुओं का पीछा किया गया।
B) देश की वर्तमान मौजूदा हालात ठीक नहीं है।
C) मैं पुस्तकालय में नित्य समय पर पहुँचता हूँ।
D) तुम चिन्ता न करो, मैं कोई न कोई रास्ता निकालूँगा।
Related Questions - 4
“आप भोजन किया?” इस वाक्य का शुद्ध वाक्य क्या होगा?
A) आपने भोजन किया?
B) आपने भोजन को किया?
C) भोजन आपने किया?
D) आप भोजन किए?
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न संख्या 217 और 218) : में, लिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) वह प्रमाण सहित अपनी बात बताएगा।
B) वह सप्रमाण के साथ अपनी बात बताएगा।
C) एक प्रमाण के सहित वह अपनी बात बताएगा।
D) वह सप्रमाण सहित अपनी बात बताएगा।