Question :

निम्नलिखित में अशुद्ध वाक्य है-


A) गौतम ऋषि की पत्नी का नाम अहल्या था।
B) इस कार्य में बहुत विलम्ब हो गया।
C) रसगुल्ला बहुत स्वादिष्ट है।
D) एक गुलाब की माला खरीद लेना।

Answer : D

Description :


एक गुलाब की माला खरीद लेना। इस वाक्य में पदक्रम अशुद्धि है। इसका शुद्ध वाक्य – गुलाब की एक माला खरीद लेना। शेष विकल्प शुद्ध हैं।


Related Questions - 1


अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।


A) कामायनी उचच कोटि का काव्य है
B) माता-पिता पुज्यनीय हैं
C) आपका भविष्य उज्ज्वल हो
D) इस पुस्तक का नया संस्करण प्रकाशित हो रहा है

View Answer

Related Questions - 2


एक वाक्य शुद्ध है-


A) खेत जोतने के पारम्परिक उपादान हल का स्थान अब ट्रैक्टर ने ले लिया है।
B) निरपराधी के विरुद्ध दंडनात्मक कार्यवाही का किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
C) श्रीमती रेड्डी जिस स्तर की नृत्यांगना हैं उनके पति उस स्तर के नृत्यांगन नहीं हैं।
D) शिक्षा प्रणाली जनोपयोगी होनी चाहिए।

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश (प्रश्न सं. 150 से 152 तक) : दिये गये वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।


A) राधा और श्याम सहेली हैं
B) वे परस्पर एक – दूसरे से स्नेह करते हैं
C) और साथ-साथ विद्यालय जाती हैं.
D) कोई त्रुटि नहीं।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।  


A) श्री राम और रावण के बीच घोर युद्ध हुआ।
B) यह लड़की ने कोई काम ठीक से नहीं किया।
C) रविवार को हम चर्च को जाते हैं।
D) दुर्जन लोगों को सुधारना कठिन है।

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश (363-365) : निम्नलिखित वाक्यों में कुछ त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्यों को चुने और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।


A) मनुष्य की अनुभूतियों का प्राकृतिक रुप पशु प्रवृत्तियों से अभिन्न है।
B) शिक्षा मानव-समाज की अत्यंत महत्त्वपूर्ण प्रक्रिया है।
C) मनुष्य संसार में अपनी स्वाभाविक और प्राकृतिक विशेषताओं सहित उत्पन्न होता है।
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer