Question :

निर्देश (प्रश्न सं. 129 से 131 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों के दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) को चुनें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो (D) को चुनें।


A) सड़क में
B) बारिश का पानी
C) भर गया है
D) कोई त्रुटि नहीं।

Answer : A

Description :


दिये गये विकल्पों में ‘सड़क में’ के स्थान पर सड़क पर होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – सड़क पर बारिश का पानी भर गया है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध हैं।


A) मैं अपना कार्य स्वयं कर देता हूं।
B) परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी नहीं होना चाहिए।
C) शयद वह अवश्य आएगा।
D) भारत में अनेक जाति के लोग रहते हैं।

View Answer

Related Questions - 2


दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वाक्य छांटिये।


A) वह शायद से आज आयेगा।
B) चाकू से बच्चों को काटकर फल दो।
C) मेरे जूतों तुमसे अच्छे है।
D) गाँधी जी ईश्वर के पक्के भक्त थे।

View Answer

Related Questions - 3


नीचे दिए गए 4 वाक्यों में से गलत वाक्य की पहचान कीजिए।


A) कुत्ता चिल्ला रहा है।
B) नदियाँ गा रही हैं।
C) कोयल कूक रही है।
D) घोड़ा हिनहिना रहा है।

View Answer

Related Questions - 4


“भारत के स्त्रीयों का सम्मान किया जाता है।” प्रस्तुत वाक्य में त्रुटिवाचक शब्द कौन-सा है?


A) किया
B) स्त्रीयों
C) सम्मान
D) भारत

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश (प्रश्न सं. 215 से 216 तक) : दिये गये वाक्य के कुछ भाग में त्रुटियाँ है। त्रुटियाँ वाले वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों,  उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) वाले गोले को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले गोले को पूरी तरह काला करें।

 

मुझे कल / दो किलो / लीची खरीदने हैं / कोई त्रुटि नहीं


A) मुझे कल
B) दो किलो
C) लीची खरीदने हैं
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer