निर्देश (प्रश्न सं. 162 से 164 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।
A) बच्चे से दूध नहीं पीता।
B) बच्चा दूध को नहीं पीता।
C) बच्चा दूध नहीं पीता।
D) दूध नहीं पीता बच्चा।
Answer : C
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - बच्चा दूध नहीं पीता। शेष विकल्प व्याकरण की दृष्टि से अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
दिए गए वाक्यों में त्रुटिहीन वाक्य कौन-सा है?
A) शरीर पर ताकत होनी चाहिए।
B) शरीर से ताकत होनी चाहिए।
C) शरीर के अंदर ताकत होनी चाहिए।
D) शरीर में ताकत होनी चाहिए।
Related Questions - 2
‘मेरे को बाजार जाना है।’ वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
A) वचन
B) सर्वनाम
C) संज्ञा
D) लिंग
Related Questions - 3
निम्न वाक्य में कौन से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?
कुछ लोगों को लगता है की बदला लेने से कलेजे को ठंडक पहुँचती है।
A) को ठंडक पहुँचती है
B) कुछ लोगों को
C) बदला लेने से कलेजे
D) लगता है कि
Related Questions - 4
शुद्ध वाक्य चुनिये- (विराम चिन्ह)
A) आप शायद पटना के रहने वाले हैं।
B) आ शायद पटना के रहने वाले है!
C) “आप शायद पटना के रहने वाले हैं”
D) आप शायद पटना के रहने वाले हैं?
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न सं. 215 से 216 तक) : दिये गये वाक्य के कुछ भाग में त्रुटियाँ है। त्रुटियाँ वाले वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) वाले गोले को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले गोले को पूरी तरह काला करें।
मुझे कल / दो किलो / लीची खरीदने हैं / कोई त्रुटि नहीं
A) मुझे कल
B) दो किलो
C) लीची खरीदने हैं
D) कोई त्रुटि नहीं