Question :

विकल्पों में वर्णित वाक्यों में से गलत वाक्य कौन-सा है?


A) जिधर दृष्टि डालो, विज्ञान के चमत्कार दिखायी पड़ते हैं।
B) विज्ञान ने हमें जादू नगरी में पहुंचा दिया है।
C) हमें अपलब्ध सभी सुख सुविधायें विज्ञान की ही देन हैं।
D) विज्ञान से अनेक असंभव लगने वाली बातें को संभव कर दिखाया है।

Answer : D

Description :


विज्ञान से अनेक असंभव लगने वाली बातें को संभव कर दिखाया है। इसका शुद्ध वाक्य - विज्ञान से अनेक असंभव लगने वाली बातों को संभव कर दिखाया है।


Related Questions - 1


सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है। 


A) मैंने गुरुजी का दर्शन किया।
B) मैंने गुरुजी को दर्शन किया।
C) मैने गुरुजी को दर्शन किए।
D) मैंने गुरुजी के दर्शन किए।

View Answer

Related Questions - 2


“आप निःसंकोच चले जाओ।” इस वाक्य की त्रुटि सुधारने के लिए निम्न में से सही वाक्य छाँटें।


A) तुम निःसंकोच चले जाइए।
B) आप निःसंकोच चला जाओ।
C) आप निःसंकोच चले जाइए।
D) आप निःसंकोच चले जाइगा।

View Answer

Related Questions - 3


दिए गए वाक्यों में से सही वाक्य बताइए।


A) उनका अंग-अंग काटा गया।
B) उसका अंग-अंग काटा गया।
C) उनके अंग-अंग काटे गये।
D) उसके अंग-अंग काटे गए।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्यों में से अशुद्ध वाक्य को पहचानिएः


A) श्रीमती गांधी भारत की प्रधानमंत्री थी।
B) मेरे ऊपर कृपा करें।
C) मेरे घर के सामने पाठशाला है।
D) वहाँ भारी भीड़ थी।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?


A) आज मैं यही रहूँगा।
B) सज्जन लोग भला ही सोचते हैं।
C) क्या तुम कॉलेज जाते हो?
D) अभी तक पत्र नहीं मिला है।

View Answer