Question :
A) मध्यकालीन युग में कलाओं की बहुत उन्नति हुई।
B) साहब ने कहा है कि, किसी को अन्दर न जाने दिया जाए।
C) इस समय मोहन की आयु 20 वर्ष है।
D) वे चाहे भले ही न आएँ, पर तुम्हें आना होगा।
Answer : B
शुद्ध वाक्य का चयन करें।
A) मध्यकालीन युग में कलाओं की बहुत उन्नति हुई।
B) साहब ने कहा है कि, किसी को अन्दर न जाने दिया जाए।
C) इस समय मोहन की आयु 20 वर्ष है।
D) वे चाहे भले ही न आएँ, पर तुम्हें आना होगा।
Answer : B
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - साहब ने कहा है कि, किसी को अन्दर न जाने दिया जाए। शेष वाक्यों के शुद्ध रुप –
मध्यकाल में कलाओं की बहुत उन्नति हुई।
इस समय मोहन की अवस्था 20 वर्ष है।
वे भले ही न आएँ, पर तुम्हें आना होगा।
Related Questions - 1
एक वाक्य शुद्ध है-
A) यह तो अच्छा हुआ कि चोरों का पदार्पण होते ही मैं जाग गया।
B) अच्छे लेखन के लिए शब्द संयम आवश्यक है।
C) कक्ष में असंख्य जनसमूह उपस्थित था।
D) ‘रामचरितमानस’ तुलसी की सबसे सुन्दरतम कृति है।
Related Questions - 2
निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?
देश प्रेम के कारण ही किसी देश के निवासियों में उसके देष के प्रति श्रद्धा की भावना जागृत होती है।
A) देश के निवासियों में
B) उसके देष के प्रति श्रद्धा
C) देश प्रेम के कारण ही किसी
D) की भावना जागृत होती है।
Related Questions - 3
शुद्ध वाक्य का चयन कीजिये।
A) आज घोड़ा दौड़ भी होगी।
B) मेरे लिए गणित कठोर विषय है।
C) बाण शस्त्र और बन्दूक अस्त्र है।
D) गरीबों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था है।
Related Questions - 4
निर्देश (प्रश्न सं. 138 से 140 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।
A) मेरा ध्यान अपने मित्र की ओर था।
B) मेरे ध्यान मेरे मित्र की ओर थे।
C) मुझका ध्यान अपने मित्र की ओर था।
D) मेरे ध्यान अपने मित्र की ओर था।
Related Questions - 5
निम्न वाक्य में त्रुटि का चयन करें।
जीवन और मरन विधाता के हाथ में है
A) जीवन और मरन
B) के हाथ
C) में है
D) विधाता