Question :
A) मैं आपकी सौजन्याता पद मुग्ध हूँ।
B) मैं आपके सौजन्य पर मुग्ध हूँ।
C) मैं आपकी सुजन्य पर मुग्ध हूँ।
D) इनमें से तीनों वाक्य अशुद्ध हैं।
Answer : B
निम्न में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) मैं आपकी सौजन्याता पद मुग्ध हूँ।
B) मैं आपके सौजन्य पर मुग्ध हूँ।
C) मैं आपकी सुजन्य पर मुग्ध हूँ।
D) इनमें से तीनों वाक्य अशुद्ध हैं।
Answer : B
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – मैं आपके सौजन्य पर मुग्ध हूँ। शेष विकल्प वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
‘संस्कृत संश्लिश्ट भाषा है।’ इस वाक्य में संश्लिश्ट का शुद्ध रुप है-
A) संष्लिष्ठ
B) संश्लिस्ट
C) संश्लिष्ट
D) संस्लिष्ट
Related Questions - 2
निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा शुद्ध है?
A) मैंने बाजार से सामान खरीदा।
B) उसने बाजार नहीं जाना है।
C) हम तो आपको बता दिये थे।
D) मुझे अपने गुरु के ऊपर श्रद्ध है।
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न सं. 147 से 149 तक) : नीचे दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।
A) किसी को आदमी बुला भेजो।
B) किसी आदमी को बुला लो।
C) किसी आदमी को बुला डालो।
D) बुला भेजो किसी आदमी को।
Related Questions - 4
‘मैं आदर सहित नमस्कार करता हूँ।’ वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?
A) मैं नमस्कार आदर सहित करता हूँ।
B) सादर मैं प्रणाम करता हूँ।
C) मैं आदर पूर्ण नमस्कार करता हूँ।
D) मैं सादर नमस्कार करता हूँ।
Related Questions - 5
निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?
हम कब तक सहते रहेंगे और अप्मान का घुट पीते रहेंगे।
A) सहते रहेंगे और
B) हम कब तक
C) अप्मान का घुट
D) पीते रहेंगे