Question :

निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए।


A) मुझे बहुत आनंद आती है।
B) मुझे बहुत आनंद आते हैं।
C) मुझे बहुत आनंद आता है।
D) मुझे बहुत आनंद आता हैं।

Answer : C

Description :


यदि उत्तम पुरुष, मध्यम पुरुष और अन्य पुरुष एक वाक्य में कर्ता बनकर आएँ तो क्रिया उत्तम पुरुष के अनुसार होगी, जैसे – मुझे बहुत आनंद आता है।


Related Questions - 1


‘एक गाय, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप लिखें।


A) एक गाय और दो घोड़े और एक बकरियां मैदान में चर रहे हैं।
B) एक गाय, दो घोड़ा और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं।
C) एक गाय, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रही है।
D) एक गायें, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं।

View Answer

Related Questions - 2


शुद्ध वाक्य छाँटिए।


A) अज्ञेय ने अनेकों ग्रन्थ लिखे हैं।
B) अज्ञेय ने अनेक ग्रन्थ लिखे हैं।
C) अज्ञेय ने अनेकों ग्रन्थों को लिखा है।
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) एक बकरी, दो भेड़ तथा कई गाय चर रही थी।
B) एक बकरी, दो भेड़े तथा कई गाय चर रही थी।
C) एक बकरी, दो भेड़े तथा कई गाय चर रही थीं।
D) एक बकरी, दो भेड़े तथा कई गायें चर रही थी।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से अनुपयुक्त शब्द प्रयोग संबंधी अशुद्धि किस वाक्य में है?


A) उसने आसन ग्रहण किया।
B) पूज्यनीय पिताजी आ गए।
C) आज बेहद गर्मी है।
D) उसकी जन्मतिथि क्या है?

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध रुप चुनिए।


A) हमारे यहाँ तरुण नवयुवकों को शिक्षा का अच्छा प्रबंध है।
B) हमारे यहाँ तरुण नवयुवकों का शिक्षा का अच्छा प्रबंध है।
C) हमारे यहाँ नवयुवकों की शिक्षा की अच्छा प्रबंध है।
D) हमारे यहाँ नवयुवकों की शिक्षा का अच्छा प्रबंध है।

View Answer