Question :

‘एक गाय, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप लिखें।


A) एक गाय और दो घोड़े और एक बकरियां मैदान में चर रहे हैं।
B) एक गाय, दो घोड़ा और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं।
C) एक गाय, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रही है।
D) एक गायें, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं।

Answer : C

Description :


यदि वाक्य में दोनों लिंगों और वचनों के अनेक कर्त्ता हों, तो क्रिया बहुवचन में होगी और उनका लिंग अंतिम कर्त्ता के अनुसार होगा, जैसे - एक गाय, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रही है। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध हैं। 


A) मैं गाने की कसरत करता हूँ।
B) मैं गाने का शौक कर रहा हूँ।
C) मैं गाने का अभ्यास कर रहा हूँ।
D) मैं गाने का व्यायाम कर रहा हूँ।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है-


A) देखो! फूलों पर भौरें भिनभिना रहे हैं।
B) देखो! फूलों पर भौरें गुंजार कर रहे हैं।
C) देखो! फूलों के ऊपर भौरें गुंजारते हैं।
D) देखो! फूलों के ऊपर भौरें भिनभिना रहे है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) इतने में क्या देखते हैं कि सामने नंगी तलवार लिए वह खड़ा है।
B) वह अनेक वर्षों से वहाँ पढ़ता था, पढ़ाता था।
C) तुम्हारे पिताजी को आने दो तो तुम्हें मैं मजा चखाता हूँ।
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


“प्लेटो प्रत्ययवादी या आत्मवादी दार्शनीक थे।” प्रस्तुत वाक्य में त्रुटिवाचक शब्द कौन-सा है?


A) दार्शनीक
B) प्लेटो
C) प्रत्ययवादी
D) आत्मवादी

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) शरतकालीन दिनों में चंद्रमा की शोभा देखने योग्य होती है।
B) शरदकाल के दिनों में चन्द्रमा की शोभा देखने योग्य होती है।
C) शरदकाल में चन्द्रमा की शोभा देखने योग्य होती है।
D) शरतकाल के दिनों में चन्द्रमा की शोभा देखने योग्य होती है।

View Answer