Question :
A) उसने अपनी कमाई का अधिकांश भाग गँवा दिया
B) वह अपनी कमाई का अधिकांश भाग गँवा बैठा
C) उसने कमाई का अधिकांश भाग गँवा डाला
D) उसने अपनी कमाई का अधिकांश गँवा दिया।
Answer : D
निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) उसने अपनी कमाई का अधिकांश भाग गँवा दिया
B) वह अपनी कमाई का अधिकांश भाग गँवा बैठा
C) उसने कमाई का अधिकांश भाग गँवा डाला
D) उसने अपनी कमाई का अधिकांश गँवा दिया।
Answer : D
Description :
निम्न विकल्पों में शुद्ध वाक्य – “उसने अपनी कमाई का अधिकांश गँवा दिया।” इस वाक्य के ‘अधिकांश’ शब्द में अंश शब्द जुड़ा है जिसका अर्थ – भाग। अतः अधिकांश के बाद भाग शब्द लगाना अनुचित है।
Related Questions - 1
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) आपका शासन सम्बन्धी कार्य अधिक विख्यातपूर्ण है।
B) आपको भूमि-भवन-वाहन का अभिनव सुख की प्राप्ति होगी।
C) यह समाचार पूरे देश भर में तुरन्त फैल गया।
D) तुम्हें कल कुछ हो जाये तो मैं कहीं का नहीं रहूँगा।
Related Questions - 2
इन वाक्यांशों में एक अशुद्ध वाक्य है, उसका चयन कीजिए।
A) उसमें बचपन है।
B) उसमें बचपना है।
C) वह बचपन से नटखट है।
D) तुम बचपन से सीधे हो।
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्य के कौन-से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?
हर युग से जनता रामराज्य के आने के स्वप्न देखती आई है।
A) देखती आई है।
B) हर युग से
C) जनता रामराज्य के
D) आने के स्वप्न
Related Questions - 4
शुद्ध ‘संयुक्त वाक्य’ का उदाहरण है-
A) मैं परीक्षा देने के लिए इलाहाबाद जा रहा हूँ।
B) मुझे परीक्षा देनी है, अतः दिल्ली जा रहा हूँ।
C) मुझे परीक्षा देनी है और मैं गोरखपुर जा रहा हूँ।
D) मैं वाराणसी जा रहा हूँ क्योंकि मुझे परीक्षा देनी है।
Related Questions - 5
‘श्री कृष्ण के अनेकों नाम है।।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप लिखें।
A) श्री कृष्ण का एक नाम है।
B) श्री कृष्ण के अनेकों नाम हैं।
C) श्री कृष्ण के अनेक नाम हैं।
D) श्री कृष्ण के अनेकों नामों हैं।