निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है? पहचानिए-
आधुनिक हिन्दी के सबसे सशक्त कवयित्रियों में से एक होने के कारण उन्हें ‘आधुनिक मीरा’ के नाम से भी जाना जाता है।
A) उन्हें ‘आधुनिक मीरा’ के नाम
B) से भी जाना जाता है
C) आधुनिक हिन्दी के सबसे सशक्त कवयित्रियों
D) में से एक होने के कारण
Answer : C
Description :
उपर्युक्त वाक्य में ‘आधुनिक हिन्दी के सबसे सशक्त कवयित्रियों’ वाले भाग में त्रुटि है, क्योंकि ‘सबसे’ के प्रयोग से अधिकपदत्व दोष है। इसका शुद्ध रुप – आधुनिक हिन्दी के सशक्त कवयित्रियों। इस प्रकार शुद्ध वाक्य - आधुनिक हिन्दी के सशक्त कवयित्रियों में से एक होने के कारण उन्हें ‘आधुनिक मीरा’ के नाम से भी जाना जाता है।
Related Questions - 1
शुद्ध वाक्य बताइए-
A) युद्ध लड़ा जा रहा है।
B) युद्ध किया जा रहा है।
C) युद्ध हो रहा है।
D) युद्ध मचाया जा रहा है।
Related Questions - 2
निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है? पहचानिए-
आधुनिक हिन्दी के सबसे सशक्त कवयित्रियों में से एक होने के कारण उन्हें ‘आधुनिक मीरा’ के नाम से भी जाना जाता है।
A) उन्हें ‘आधुनिक मीरा’ के नाम
B) से भी जाना जाता है
C) आधुनिक हिन्दी के सबसे सशक्त कवयित्रियों
D) में से एक होने के कारण
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न सं. 150 से 152 तक) : दिये गये वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) शिक्षा के क्षेत्र में
B) अनुशासन का विशेष महत्व है
C) अनुशासित छात्र, आदर्श विद्यार्थी की श्रेणी में आती है
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 4
एक वाक्य शुद्ध है-
A) स्वामी विवेकानंद का भाषण सुन कर उपहास उड़ाने वाले अमरीकियों पर घड़ों पानी पड़ गया।
B) बाजार का साप्ताहिक अवकाश सोमवार को रहता है।
C) वह दुखी स्त्री वैधव्यता का जीवन बिता रही है।
D) मैं सपरिवार सानन्दित हूँ।
Related Questions - 5
शुद्ध ‘संयुक्त वाक्य’ का उदाहरण है-
A) मैं परीक्षा देने के लिए इलाहाबाद जा रहा हूँ।
B) मुझे परीक्षा देनी है, अतः दिल्ली जा रहा हूँ।
C) मुझे परीक्षा देनी है और मैं गोरखपुर जा रहा हूँ।
D) मैं वाराणसी जा रहा हूँ क्योंकि मुझे परीक्षा देनी है।