Question :

कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) आईन्स्टीन के पास विलक्षण बुद्धि थी।
B) आईन्स्टीन के पास विचित्र बुद्धि थी।
C) आईन्स्टीन के पास अलौकिक बुद्धि थी।
D) आईन्स्टीन के पास दैवीय बुद्धि थी।

Answer : A

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - आईन्स्टीन के पास विलक्षण बुद्धि थी। अन्य विकल्प सही नहीं हैं।


Related Questions - 1


दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वाक्य छांटिये।


A) वह शायद से आज आयेगा।
B) चाकू से बच्चों को काटकर फल दो।
C) मेरे जूतों तुमसे अच्छे है।
D) गाँधी जी ईश्वर के पक्के भक्त थे।

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश (प्रश्न सं. 159 से 161 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।


A) ड्राइवर मीरा को कार चलाना सिखा रहा है।
B) ड्राईवर मीरा के लिए कार चलाना सिखा रहा है।
C) ड्राईवर मीरा को कार को चलाना सिखा रहा है।
D) ड्राईवर मीरा को कार चलाना सीख रहा है।

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश (354-360): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में तीन गद्यांश दिये गये हैं। त्रुटि वाले वाक्यांश को चुनें और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।


A) महामहिम राष्ट्रपति
B) हमारे संस्थान में स्वर्ण जयंती समारोह का
C) उद्घाटन करेगा
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘दौड़ता है बच्चा’ का शुद्ध रुप हैं-


A) बच्चा दौड़ता है।
B) बच्चा दौड़त है।
C) बच्च दौड़ता है।
D) क्या बच्चा दौड़ता है।

View Answer

Related Questions - 5


निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध नहीं है, पहचानिए।


A) हमारे जीवन में सोच विचार का बहुत महत्त्व होता है।
B) एकता का किला सबसे सुरक्षित होता है।
C) आप फल आहार से अपनी आत्रों साफ कर सकते हैं।
D) मन बंदर की भांति होता है, सदैव एक स्थान से दूसरे स्थान पर छलांग लगाता है।

View Answer