Question :
A) पिताजी बाजार से सब्जी लाया।
B) पिताजी ने बाजार से सब्जी लाई।
C) पिताजी बाजार से सब्जी लाए।
D) पिताजी बाजार से सब्जियाँ ला दी।
Answer : C
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) पिताजी बाजार से सब्जी लाया।
B) पिताजी ने बाजार से सब्जी लाई।
C) पिताजी बाजार से सब्जी लाए।
D) पिताजी बाजार से सब्जियाँ ला दी।
Answer : C
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - पिताजी बाजार से सब्जी लाए। ‘आदरणीय’ पुरुषों के लिए क्रिया का प्रयोग बहुवचन में होता है.
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है-
A) गौतम ऋषि की पत्नी का नाम अहील्या था।
B) राजीव निपराधी है।
C) अंगद-रावण सम्वाद पर प्रकाश डालिए।
D) अग्नि प्रज्ज्वलित हो रही हं।
Related Questions - 2
“मैंने मेरे को सुधान लिया है।” वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
A) कारक
B) सर्वनाम
C) लिंग
D) वचन
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध हैं।
A) मैंने पार्टी में आठ-दस रसगुल्ला खाया।
B) प्रेम का मूल्य आँका नहीं जा सकता।
C) इतने में हल्की-सी हवा का एक झोंका आया।
D) प्रत्येक श्रमिकों को दो-दो रुपये मिले।
Related Questions - 4
शुद्ध वाक्य चुनिये- (विराम चिन्ह)
A) आप शायद पटना के रहने वाले हैं।
B) आ शायद पटना के रहने वाले है!
C) “आप शायद पटना के रहने वाले हैं”
D) आप शायद पटना के रहने वाले हैं?
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न संख्या 217 और 218) : में, लिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) वह प्रमाण सहित अपनी बात बताएगा।
B) वह सप्रमाण के साथ अपनी बात बताएगा।
C) एक प्रमाण के सहित वह अपनी बात बताएगा।
D) वह सप्रमाण सहित अपनी बात बताएगा।