Question :
A) आप शायद पटना के रहने वाले हैं।
B) आ शायद पटना के रहने वाले है!
C) “आप शायद पटना के रहने वाले हैं”
D) आप शायद पटना के रहने वाले हैं?
Answer : D
शुद्ध वाक्य चुनिये- (विराम चिन्ह)
A) आप शायद पटना के रहने वाले हैं।
B) आ शायद पटना के रहने वाले है!
C) “आप शायद पटना के रहने वाले हैं”
D) आप शायद पटना के रहने वाले हैं?
Answer : D
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - आप शायद पटना के रहने वाले हैं? शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
‘जहाँ आत्मीयता हो, वहाँ विचार-विनिमय में उपचारिकता नहीं होती।’ इस वाक्य में उपचारिकता का शुद्ध रुप है-
A) उपचौरिकता
B) उपचारीकता
C) औपचारिकता
D) औपचारीकता
Related Questions - 2
दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वाक्य छॉँटिए-
A) अनेक देखने योग्य दर्शनीय स्थल भारत में हैं।
B) भारत में अनेक दर्शनीय स्थल हैं।
C) भारत में दर्शनीय स्थल अनेक देखने योग्य हैं
D) भारत में अनेक दर्शनीय स्थल देखने योग्य हैं
Related Questions - 3
निम्न वाक्य में कौन से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?
कुछ लोगों को लगता है की बदला लेने से कलेजे को ठंडक पहुँचती है।
A) को ठंडक पहुँचती है
B) कुछ लोगों को
C) बदला लेने से कलेजे
D) लगता है कि
Related Questions - 4
निम्न में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) वाह! कितना घृणित दृश्य है
B) ओह! कितना घृणित दृश्य है।
C) छि! कितना घृणित दृश्य है।
D) आह! कितना घृणित दृश्य है।
Related Questions - 5
इनमें कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) मेरे प्राण निकल गये।
B) मेरा प्राण निकल गया।
C) मेरा प्राण निकल गये।
D) मेरी प्राण निकल गई।