Question :

“राजा ने चोर को मृत्यु दंड की सजा दी।” वाक्य में क्या त्रुटि है?


A) सजा दी
B) मृत्यु दंड
C) चोर को
D) राजा ने

Answer : A

Description :


“राजा ने चोर को मृत्यु दंड की सजा दी।” इस वाक्य में ‘सजा दी’ शब्द की द्विरुक्ति के कारण ‘कथितपदत्व’ दोष का प्रयोग हुआ है। इसका शुद्ध वाक्य – राजा ने चोर को मृत्युदंड दिया।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए-


A) दुश्मन ने गोले और तोपों से आक्रमण किया।
B) दुश्मन ने गोलों और तोपों से आक्रमण किया।
C) दुश्मन ने गोला और तोप से आक्रमण किया।
D) दुश्मन ने गोले और तोपे से आक्रमण किया।

View Answer

Related Questions - 2


एक कहानियों की पुस्तक ले आइयेगा। वाक्य के किस भाग में अशुद्धि हैं?


A) एक कहानियों
B) की
C) पुस्तक
D) ले आइयेगा

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश (354-360): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में तीन गद्यांश दिये गये हैं। त्रुटि वाले वाक्यांश को चुनें और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।


A) हमारी दुग्धशाला में शुद्ध गाय का घी बिकता है
B) मिलावट सिद्ध करने पर
C) पाँच हजार रुपये का पुरस्कार प्राप्त करें।
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?

 

आधी रात से सोने के कीमत में भी भारी उछाल आया है।


A) सोने के कीमत
B) में भी भारी
C) आधी रात से
D) अछाल आया है

View Answer

Related Questions - 5


“मैंने मेरे को सुधान लिया है।” वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?


A) कारक
B) सर्वनाम
C) लिंग
D) वचन

View Answer