Question :
A) सजा दी
B) मृत्यु दंड
C) चोर को
D) राजा ने
Answer : A
“राजा ने चोर को मृत्यु दंड की सजा दी।” वाक्य में क्या त्रुटि है?
A) सजा दी
B) मृत्यु दंड
C) चोर को
D) राजा ने
Answer : A
Description :
“राजा ने चोर को मृत्यु दंड की सजा दी।” इस वाक्य में ‘सजा दी’ शब्द की द्विरुक्ति के कारण ‘कथितपदत्व’ दोष का प्रयोग हुआ है। इसका शुद्ध वाक्य – राजा ने चोर को मृत्युदंड दिया।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न 282 - 286) : प्रत्येक प्रश्न में एक वाक्य दिया गया है, जो चार भागों में विभाजित है। प्रत्येक वाक्य को पढ़कर यह पता लगाने का प्रयास करें कि इसके किसी भाग में भाषा, व्याकरण, वाक्य रचना या शब्दों के गलत प्रयोग का कोई दोष है या नहीं। यदि है तो वह वाक्य के किसी एक भाग में होगा। उस भाग का आपका उत्तर केवल लिखे A, B, C, D से ही होगा।
A) सच्चा मित्र है
B) जो आपत्ति के समय
C) सहायता करें
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 2
‘शेर को देखकर उसका होश उड़ गया’ का शुद्ध रुप है-
A) शेर को देखकर वह भयभीत हो गया।
B) शेर को देखकर वह बेहोश हो गया।
C) शेर को देखकर उसका होश भाग गया।
D) शेर को देखकर उसके होश उड़ गये।
Related Questions - 3
“नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।” वाक्य की त्रुटियाँ सुधारें।
A) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नेतृत्व किया।
B) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का निर्भय किया।
C) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।
D) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।
Related Questions - 4
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) रोगी अपनी कमजोरियों के कारण उठ तक नहीं पा रहा था।
B) राजपक्ष की सड़क से झाँकियां वापस लौट गई।
C) शिकारी उस पर गोली चलाई पर वह शेर बच निकला।
D) उस समय चरखा चलाना भी एक अनुशासन था।
Related Questions - 5
अशुद्ध वाक्य बताइए-
A) ठंड के दिनों में
B) प्रातःकाल के समय
C) सर्दी काफी बढ़ जाती है।
D) कोई त्रुटि नहीं