Question :
A) सजा दी
B) मृत्यु दंड
C) चोर को
D) राजा ने
Answer : A
“राजा ने चोर को मृत्यु दंड की सजा दी।” वाक्य में क्या त्रुटि है?
A) सजा दी
B) मृत्यु दंड
C) चोर को
D) राजा ने
Answer : A
Description :
“राजा ने चोर को मृत्यु दंड की सजा दी।” इस वाक्य में ‘सजा दी’ शब्द की द्विरुक्ति के कारण ‘कथितपदत्व’ दोष का प्रयोग हुआ है। इसका शुद्ध वाक्य – राजा ने चोर को मृत्युदंड दिया।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न सं. 147 से 149 तक) : नीचे दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।
A) प्रधानमंत्री अपनी अर्थनीति स्पष्ट कर दिए थे।
B) प्रधानमंत्री अपना अर्थनीति स्पष्ट कर दिया था।
C) प्रधानमंत्री अपना अर्थनीति स्पष्ट करके दिए थे।
D) प्रधानमंत्री ने अपनी अर्थनीति स्पष्ट कर दी थी।
Related Questions - 2
निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है-
A) मेरे घर के पास एक हलवाई की दुकान है।
B) मेरे घर के पास एक हलवाई की दुकान स्थित है।
C) मेरे घर के पास एक हलवाइयों की दुकान है।
D) मेरे घर के पास हलवाई की एक दुकान है।
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
A) सारा राज्य उसके लिए थाती था।
B) ऐसा एकाध बात और देखने में आती है।
C) इन दोनों में केवल यही अंतर है।
D) मैं आपके दर्शन करने आया हूँ।
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्य को ध्यान से पढ़े और तय करें की कौन-से हिस्से में त्रुटि है?
‘तेनालीराम ने कहीं सुना था की एक दुष्ट आदमी साधु का भेष बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा लेता है।’
A) का भेष बनाकर लोगों
B) को अपने जाल में फंसा लेता है।
C) की एक दुष्ट आदमी साधु
D) तेनालीराम ने कहीं सुना था
Related Questions - 5
निम्न में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) मैं आपकी सौजन्याता पद मुग्ध हूँ।
B) मैं आपके सौजन्य पर मुग्ध हूँ।
C) मैं आपकी सुजन्य पर मुग्ध हूँ।
D) इनमें से तीनों वाक्य अशुद्ध हैं।