Question :
A) मैं अपना कार्य स्वयं कर देता हूं।
B) परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी नहीं होना चाहिए।
C) शयद वह अवश्य आएगा।
D) भारत में अनेक जाति के लोग रहते हैं।
Answer : D
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध हैं।
A) मैं अपना कार्य स्वयं कर देता हूं।
B) परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी नहीं होना चाहिए।
C) शयद वह अवश्य आएगा।
D) भारत में अनेक जाति के लोग रहते हैं।
Answer : D
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - भारत में अनेक जाति के लोग रहते हैं। शेष विकल्प के शुद्ध वाक्य-
मैं अपना कार्य स्वयं कर लेता हूँ।
परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी नहीं होनी चाहिए।
शायद वह आएगा अथवा वह अवश्य आएगा।
Related Questions - 1
हिन्दी वर्तनी के आधार पर सही वाक्य का चयन करें।
A) तुम इसके दाम देते जाओं।
B) तुम इसका दाम देते जाओ।
C) तुम इसका दाम देते जाऔं।
D) तुम इसके दाम दैते जाओ।
Related Questions - 2
‘मुझे बहुत आनन्द आती है।’ वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?
A) मुझे ढेर सारा आनन्द आता है।
B) हमें बहुत आनन्द आता है।
C) मुझे बहुत आनन्द आते हैं।
D) मुझे बहुत आनन्द आता हैं।
Related Questions - 3
निम्नलिखित में एक वाक्य त्रुटिपूर्ण है-
A) संभवतः मैं रविवार को आ जाऊँगा।
B) जीती मक्खी निगली नहीं जाती।
C) विद्या सदेव साथ रहने वाला धन होता है।
D) मुझे आशंका है कि निष्पक्ष चुनाव नहीं हो पाएँगे।
Related Questions - 4
निर्देश (प्रश्न सं. 203 से 205 तक) : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में चार वाक्यांश दिए गए हैं। त्रुटिपूर्ण अंश के अनुसार (A), (B), (C) और त्रुटिरहित होने पर (D) पर चिन्ह लगाएँ।
A) पल्स पोलियो से बचाव के लिए
B) सबसे सरलतम उपाय
C) शिशुओं को निरोधक खुराक देना है।
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 5
सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।
A) कृपया मेरे पत्र पर ध्यान देने की कृपा करें।
B) कृपया मेरे पत्र पर ध्यान दें।
C) मेरे पत्र पर ध्यान दे कृपया।
D) कृपा करके मेरे पत्र पर भी ध्यान दें।