‘श्री कृष्ण के अनेकों नाम है।।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप लिखें।
A) श्री कृष्ण का एक नाम है।
B) श्री कृष्ण के अनेकों नाम हैं।
C) श्री कृष्ण के अनेक नाम हैं।
D) श्री कृष्ण के अनेकों नामों हैं।
Answer : C
Description :
‘श्री कृष्ण के अनेकों नाम है।।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप - श्री कृष्ण के अनेक नाम हैं। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य सही है?
A) श्रीराम चौदह वर्ष के बाद वन से वापस लौटे।
B) श्रीराम चौदह वर्ष के बाद वनवास से वापस लौटे।
C) श्रीराम चौदह वर्ष बाद वन से वापस लौटे।
D) श्रीराम चौदह वर्ष के बाद वन से लौटे।
Related Questions - 2
“वह, तुम और हम बाजार जाएँगे।” वाक्य को शुद्ध कीजिए।
A) तुम, वह और हम बाजार जाएँगे।
B) वह, तुम और हम बाजार जाएँगे।
C) हम, तुम और वह बाजार जाएँगे।
D) वह, हम और तुम बाजार जाएँगे।
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न सं. 150 से 152 तक) : दिये गये वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) आसमान में काले-काले बादल छाए हैं
B) मेघ पानी बरसते हैं
C) पानी शीतलता प्रदान करता है।
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 4
निर्देश (प्रश्न 277 -280) : इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया है जिसमें त्रुटि है। इसके नीचे चार विकल्प दिये गये हैं, जिसमें एक सही है सही विकल्प चुनिये।
प्रत्येक व्यक्ति कविता नहीं कर सकते।
A) प्रत्येक व्यक्ति कविता कर सकते हैं।
B) प्रत्येक व्यक्ति कविता नहीं कर सकते हैं।
C) प्रत्येक व्यक्ति कविता नहीं कर सकता
D) हर व्यक्ति कविता कर सकते हैं।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) रमेश की आँख से आँसू बहुव्रीहि रहे थे।
B) गुरुजी, आप मेरी कुटिया में पधरे, मैं कृत्कुत्य हुआ।
C) सारा राज्य उसके लिए एक थाती थी।
D) पेड़ पर एक चिड़िया बैठी है, जिसके संतरंगे पंख हैं।