Question :

‘श्री कृष्ण के अनेकों नाम है।।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप लिखें।


A) श्री कृष्ण का एक नाम है।
B) श्री कृष्ण के अनेकों नाम हैं।
C) श्री कृष्ण के अनेक नाम हैं।
D) श्री कृष्ण के अनेकों नामों हैं।

Answer : C

Description :


‘श्री कृष्ण के अनेकों नाम है।।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप - श्री कृष्ण के अनेक नाम हैं। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।  


A) उन्हें एक पुत्र है।
B) उनको एक पुत्र है।
C) उनका एक पुत्र है।
D) उनके एक पुत्र है।

View Answer

Related Questions - 2


शुद्ध वाक्य पहचानिए-


A) मेरी 5 बहनें और एक भाई हैं।
B) मेरी पाँच बहने और एक भाई हैं।
C) मेरा एक भाई और पाँच बहनें हैं।
D) मेरी एक भाई और पाँच बहनें हैं।

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश (प्रश्न 277 -280) : इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया है जिसमें त्रुटि है। इसके नीचे चार विकल्प दिये गये हैं, जिसमें एक सही है सही विकल्प चुनिये।

 

हम बचपन में वहाँ जाता रहा।


A) हम बचपन में वहाँ जायेंगे
B) हम बचपन में वहाँ जाते रहे है
C) मैं बचपन में वहाँ जाता रहा
D) मैं बचपन में वहाँ जाऊँगा।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नवाक्य में कौन-से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?

 

करवा चौथ के व्रत की पूर्ण वर्णन वामन पुराण में किया गया है।


A) करवा चौथ के
B) में किया गया है
C) व्रत की पूर्ण
D) वर्णन वामन पुराण

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से शुद्ध वाक्य है-


A) डॉ. गुप्ता हमारे प्रभारी हैं।
B) आज में इकतिस वर्ष का हो गया हूँ।
C) इस वर्ष पहाड़ों पर जमकर तुषारपात हुआ हैं।
D) हमें कभी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए।

View Answer