Question :
A) एक गीत की पुस्तक ला दीजिए।
B) गीतों की पुस्तक एक ला दीजिए।
C) गीतों की एक पुस्तक ला दीजिए।
D) एक गीतों की पुस्तक ला दीजिए।
Answer : C
शुद्ध वाक्य बताइए-
A) एक गीत की पुस्तक ला दीजिए।
B) गीतों की पुस्तक एक ला दीजिए।
C) गीतों की एक पुस्तक ला दीजिए।
D) एक गीतों की पुस्तक ला दीजिए।
Answer : C
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – गीतों की एक पुस्तक ला दीजिए। शेष विकल्प में पदक्रम सम्बन्धी अशुद्धि हैं।
Related Questions - 1
‘आलोचकों के अनुरुप हमें अपनी रचना में परिवर्तन करना होगा।’
इस वाक्य में किसी एक शब्द का सन्दर्भ और भाव की दृष्टि से उपयुक्त प्रयोग नहीं हुआ है। उस शब्द का चयन कीजिये।
A) आलोचकों
B) अनुरुप
C) रचना
D) परिवर्तन
Related Questions - 2
कौन-सा वाक्य शुद्ध लिखा गया है?
A) क्या तुम दिल्ली जा रहे रो!
B) क्या तुम दिल्ली जा रहे हो?
C) क्या तुम दिल्ली जा रहे हो।
D) क्या जा रहे हो दिल्ली?
Related Questions - 3
निर्देश (363-365) : निम्नलिखित वाक्यों में कुछ त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्यों को चुने और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।
A) लिपि के माध्यम से भाषा के उच्चारण तत्त्वों को समझना आवश्यक हो जाता है।
B) भाषा का उच्चरित रुप भाषा का वास्तविक रुप है।
C) लिखित भाषा उच्चरित भाषा के सभी तत्त्वों को दिखाती है।
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 4
इन वाक्यांशों में एक अशुद्ध वाक्य है, उसका चयन कीजिए।
A) उसमें बचपन है।
B) उसमें बचपना है।
C) वह बचपन से नटखट है।
D) तुम बचपन से सीधे हो।
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) निरपराधी को दंड देना उचित नहीं है।
B) न्यायालय ने उसको निर्दोषी ठहराया।
C) न्यायालय ने उसको निर्दोष बनाया।
D) न्यायालय ने उसको अपराधी लगाया।