Question :

शुद्ध वाक्य बताइए-


A) एक गीत की पुस्तक ला दीजिए।
B) गीतों की पुस्तक एक ला दीजिए।
C) गीतों की एक पुस्तक ला दीजिए।
D) एक गीतों की पुस्तक ला दीजिए।

Answer : C

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – गीतों की एक पुस्तक ला दीजिए। शेष विकल्प में पदक्रम सम्बन्धी अशुद्धि हैं। 


Related Questions - 1


“राजा ने चोर को मृत्यु दंड की सजा दी।” वाक्य में क्या त्रुटि है?


A) सजा दी
B) मृत्यु दंड
C) चोर को
D) राजा ने

View Answer

Related Questions - 2


निम्नांकित में शुद्ध वाक्य है-


A) तुलसी की कविता में माधुर्यता है।
B) तुलसी की कविता माधुर्यगुण प्रधान है।
C) तुलसी की कविता में मार्धुयता है।
D) तुलसी की कविता मधुराई से पूर्ण है।

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) आईन्स्टीन के पास विलक्षण बुद्धि थी।
B) आईन्स्टीन के पास विचित्र बुद्धि थी।
C) आईन्स्टीन के पास अलौकिक बुद्धि थी।
D) आईन्स्टीन के पास दैवीय बुद्धि थी।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध हैं।


A) मैंने पार्टी में आठ-दस रसगुल्ला खाया।
B) प्रेम का मूल्य आँका नहीं जा सकता।
C) इतने में हल्की-सी हवा का एक झोंका आया।
D) प्रत्येक श्रमिकों को दो-दो रुपये मिले।

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश (प्रश्न सं. 159 से 161 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।


A) इतनी रात बीता आप कहाँ से आ रहे हैं?
B) इतनी रात बीते आप कहाँ से आ रहे हैं?
C) इतना रात बीता आप कहाँ से आ रहे हैं?
D) इतनी रात हुआ आप कहाँ से आ रहे हैं?

View Answer