Question :
A) एक गीत की पुस्तक ला दीजिए।
B) गीतों की पुस्तक एक ला दीजिए।
C) गीतों की एक पुस्तक ला दीजिए।
D) एक गीतों की पुस्तक ला दीजिए।
Answer : C
शुद्ध वाक्य बताइए-
A) एक गीत की पुस्तक ला दीजिए।
B) गीतों की पुस्तक एक ला दीजिए।
C) गीतों की एक पुस्तक ला दीजिए।
D) एक गीतों की पुस्तक ला दीजिए।
Answer : C
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – गीतों की एक पुस्तक ला दीजिए। शेष विकल्प में पदक्रम सम्बन्धी अशुद्धि हैं।
Related Questions - 1
कौन-सा वाक्य सही है?
A) बैन और बकरी घास चरती हैं।
B) बैल और बकरी घास चरते हैं।
C) बैल और बकरी घास चरता है।
D) बैल और बकरी घास चरती है।
Related Questions - 2
‘यह रास्ता द्रुगम हैष सावधानी पूर्वक चलें।’ वाक्य में दी गई त्रुटि का उचित रुप पहचानिए।
A) दुरगम
B) दुर्गम
C) र्रदुर्गम
D) द्रुग्रम
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्य के कौन-से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?
हर युग से जनता रामराज्य के आने के स्वप्न देखती आई है।
A) देखती आई है।
B) हर युग से
C) जनता रामराज्य के
D) आने के स्वप्न
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) अध्यापका ने शिष्य से प्रश्न पूछा।
B) बच्चे ने कहा था, पर आप ने नहीं सुना।
C) अमित ने जेब से दस रुपये का नोट निकाला।
D) कवि ने संपादक को एक कविता भेजी।
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न सं. 144 से 146 तक) : नीचे दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) जो मजदूर ईमानदार होता है
B) वह यथाशक्ति से काम करता है
C) क्योंकि काम को वह भगवान समझता है
D) कोई त्रुटि नहीं।