Question :

शुद्ध वाक्य बताइए-


A) एक गीत की पुस्तक ला दीजिए।
B) गीतों की पुस्तक एक ला दीजिए।
C) गीतों की एक पुस्तक ला दीजिए।
D) एक गीतों की पुस्तक ला दीजिए।

Answer : C

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – गीतों की एक पुस्तक ला दीजिए। शेष विकल्प में पदक्रम सम्बन्धी अशुद्धि हैं। 


Related Questions - 1


आपने अभी मेरे साथ चलना है। वाक्य का शुद्ध रुप होगा-


A) अभी मेरे साथ चलना होता है।
B) आपको अभी मेरे साथ चलना है।
C) मेरे साथ चलना आपको अभी है।
D) अभी मेरे आपको साथ चलना है।

View Answer

Related Questions - 2


इस वाक्य का शुद्ध रुप बताइए-

 

‘सारी रात भर मैं जागता रहा।’


A) सारी रात में मैं जागा।
B) मैं सारी रात जागता रहा।
C) सारी-सारी रात मैं जागता रहा।
D) रात में जागा।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए।

 

‘तुलसीदास ने अवधी भाषा में अनेकों ग्रन्थ लिखे।’


A) तुलसीदास ने
B) अवधी भाषा में
C) अनेकों ग्रंथ
D) लिखें

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।


A) नेताओं का हित इसमें हैं कि लोग आपस में लड़ाते रहें।
B) नेताओं का हित इसमें हैं कि लोग आपसी लड़ाई से दूर उलझे रहें।
C) नेताओं का हित इसमें हैं कि लोग आपस में लड़ते रहें।
D) नेताओं का हित इसमें हैं कि लोग उनके लड़ते रहे।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा शुद्ध है?


A) मैंने बाजार से सामान खरीदा।
B) उसने बाजार नहीं जाना है।
C) हम तो आपको बता दिये थे।
D) मुझे अपने गुरु के ऊपर श्रद्ध है।

View Answer