Question :
A) यह आँखों से देखी घटना है।
B) यह आँखों देखी घटना है।
C) यह आँखों द्वारा देखी गई घटना है।
D) यह आँखों द्वारा देखी सुनी-सुनी घटना हैं।
Answer : B
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) यह आँखों से देखी घटना है।
B) यह आँखों देखी घटना है।
C) यह आँखों द्वारा देखी गई घटना है।
D) यह आँखों द्वारा देखी सुनी-सुनी घटना हैं।
Answer : B
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - यह आँखों देखी घटना है। क्योंकि आँखें स्वयं देखने का कार्य करती है इसलिए इसके साथ किसी भी कारक विभक्ति का प्रयोग उचित नहीं है।
Related Questions - 1
वाक्य में अशुद्ध (त्रुटिपूर्ण भाग) का चयन कीजिये। यदि कोई त्रुटि न हो तो (D) भाग का चयन कीजिये।
A) धनवान को व्यर्थ
B) बेकार में
C) सहायता देकर कोई लाभ न होगा!
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 2
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) रोगी अपनी कमजोरियों के कारण उठ तक नहीं पा रहा था।
B) राजपक्ष की सड़क से झाँकियां वापस लौट गई।
C) शिकारी उस पर गोली चलाई पर वह शेर बच निकला।
D) उस समय चरखा चलाना भी एक अनुशासन था।
Related Questions - 3
निर्देश (361-362) : निम्नलिखित वाक्य त्रुटिपूर्ण अथवा त्रुटिहीन है। त्रुटिपूर्ण अंश का चयन कीजिए। यादि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाइए।
A) इधर आजकल
B) मौसम की वर्षा
C) हो रही है।
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
A) शास्त्री जी की मृत्यु से हमें बड़ा दुःख हुआ है।
B) मुझसे यह काम संभव नहीं
C) प्रायः ऐसे अवसर आते हैं, जिसमें लोगों को अपना मत बदलना पड़ता है
D) किसी आदमी को कानपुर भेज दो
Related Questions - 5
निर्देश (361-362) : निम्नलिखित वाक्य त्रुटिपूर्ण अथवा त्रुटिहीन है। त्रुटिपूर्ण अंश का चयन कीजिए। यादि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाइए।
A) मेरा भाई
B) जिसका शादी कल है
C) घर गया।
D) कोई त्रुटि नहीं