Question :

कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) रोगी अपनी कमजोरियों के कारण उठ तक नहीं पा रहा था।
B) राजपक्ष की सड़क से झाँकियां वापस लौट गई।
C) शिकारी उस पर गोली चलाई पर वह शेर बच निकला।
D) उस समय चरखा चलाना भी एक अनुशासन था।

Answer : D

Description :


निम्न विकल्पों में शुद्ध वाक्य - उस समय चरखा चलाना भी एक अनुशासन था। शेष विकल्प के शुद्ध वाक्य –

 

रोगी अपनी कमजोरी के कारण उठ तक नहीं पा रहा था।

राजपथ से झाँकियां वापस लौट गई।

शिकारी ने उस पर गोली चलाई पर वह शेर बच निकला।


Related Questions - 1


निर्देश (प्रश्न सं. 206 से 207 तक) : निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कर उत्तर चिन्हित करें।


A) माँ को अपने पुत्र में ममता होती है।
B) माँ को अपने पुत्र पर ममता होती है।
C) माँ को अपने पुत्र से ममता होती है।
D) माँ को अपने पुत्र की ममता होती है।

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) आईन्स्टीन के पास विलक्षण बुद्धि थी।
B) आईन्स्टीन के पास विचित्र बुद्धि थी।
C) आईन्स्टीन के पास अलौकिक बुद्धि थी।
D) आईन्स्टीन के पास दैवीय बुद्धि थी।

View Answer

Related Questions - 3


शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-


A) वहाँ भारी-भरकम भीड़ जमा थी।
B) जो धन का भूखा है, वह साधु नहीं है।
C) मुझे इस अधिवेशन का समाचार नहीं मिला था।
D) मेरी कविता मुद्रित हो रही है।

View Answer

Related Questions - 4


आपने अभी मेरे साथ चलना है। वाक्य का शुद्ध रुप होगा-


A) अभी मेरे साथ चलना होता है।
B) आपको अभी मेरे साथ चलना है।
C) मेरे साथ चलना आपको अभी है।
D) अभी मेरे आपको साथ चलना है।

View Answer

Related Questions - 5


शुद्ध वाक्य है-


A) गाय के पूँछ होती है।
B) उसकी बेटी हुई।
C) गोपाल को लड़का हुआ।
D) मर्द की दाढ़ी होती है।

View Answer