Question :

निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?


A) वह अनेकों मामलों में गवाह था।
B) नूपुर की ध्वनि मनमोहक है।
C) आपकी मनः कामना पूरी हो।
D) मनीषिगण! मेरी बात पर ध्यान दें।

Answer : A

Description :


वह अनेकों मामलों में गवाह था। यह अशुद्ध वाक्य है। ‘अनेकों’ के स्थान पर अनेक शब्द का प्रयोग होगा। इसका शुद्ध वाक्य - वह अनेक मामलों में गवाह था।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) पिताजी बाजार से सब्जी लाया।
B) पिताजी ने बाजार से सब्जी लाई।
C) पिताजी बाजार से सब्जी लाए।
D) पिताजी बाजार से सब्जियाँ ला दी।

View Answer

Related Questions - 2


‘यह निबंध मैं लिखा हूँ’, इस अशुद्ध वाक्य के लिए निम्न में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।


A) मैंने यह निबंध लिखा हूँ।
B) मैं यह निबंध लिखा हूँ।
C) यह निबंध मैंने लिखा है।
D) यह निबंध मैं लिखा हूँ।

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से शुद्ध वाक्य को चुनिए-


A) मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद का आभास हुआ।
B) मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद का ज्ञान हुआ।
C) मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद का अनुभव हुआ।
D) मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद ही आनंद हुआ।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त अनावश्यक अथवा अनुपयुक्त शब्द वाला वाक्य छांटिए।


A) यह संस्था का आठवाँ वार्षिक अधिवेशन है।
B) सुषमा जल से पौधों को सींच रही थी।
C) मकान ढह जाने का डर है।
D) हम सब मेला देखने जाएँगें।

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश (प्रश्न 282 - 286) : प्रत्येक प्रश्न में एक वाक्य दिया गया है, जो चार भागों में विभाजित है। प्रत्येक वाक्य को पढ़कर यह पता लगाने का प्रयास करें कि इसके किसी भाग में भाषा, व्याकरण, वाक्य रचना या शब्दों के गलत प्रयोग का कोई दोष है या नहीं। यदि है तो वह वाक्य के किसी एक भाग में होगा। उस भाग का आपका उत्तर केवल लिखे A, B, C, D से ही होगा।


A) सच्चा मित्र है
B) जो आपत्ति के समय
C) सहायता करें
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer