Question :
A) वह अनेकों मामलों में गवाह था।
B) नूपुर की ध्वनि मनमोहक है।
C) आपकी मनः कामना पूरी हो।
D) मनीषिगण! मेरी बात पर ध्यान दें।
Answer : A
निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
A) वह अनेकों मामलों में गवाह था।
B) नूपुर की ध्वनि मनमोहक है।
C) आपकी मनः कामना पूरी हो।
D) मनीषिगण! मेरी बात पर ध्यान दें।
Answer : A
Description :
वह अनेकों मामलों में गवाह था। यह अशुद्ध वाक्य है। ‘अनेकों’ के स्थान पर अनेक शब्द का प्रयोग होगा। इसका शुद्ध वाक्य - वह अनेक मामलों में गवाह था।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।
A) उन्हें एक पुत्र है।
B) उनको एक पुत्र है।
C) उनका एक पुत्र है।
D) उनके एक पुत्र है।
Related Questions - 2
दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।
A) कर्म ही जीवन की कसौती है।
B) परिवर्तन से ही विकास के चरण आगे बढ़ते हैं।
C) डर के मारे चोर दौड़ गया।
D) ललित को दो बेटियाँ हैं।
Related Questions - 3
विकल्पों में वर्णित वाक्यों में से गलत वाक्य कौन-सा है?
A) जिधर दृष्टि डालो, विज्ञान के चमत्कार दिखायी पड़ते हैं।
B) विज्ञान ने हमें जादू नगरी में पहुंचा दिया है।
C) हमें अपलब्ध सभी सुख सुविधायें विज्ञान की ही देन हैं।
D) विज्ञान से अनेक असंभव लगने वाली बातें को संभव कर दिखाया है।
Related Questions - 4
अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) कामायनी उचच कोटि का काव्य है
B) माता-पिता पुज्यनीय हैं
C) आपका भविष्य उज्ज्वल हो
D) इस पुस्तक का नया संस्करण प्रकाशित हो रहा है
Related Questions - 5
दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।
A) तीन नगर का नाम बताइए।
B) तीन नगरों का नाम बताइए।
C) तीन नगर के नाम बताइए।
D) तीन नगरों के नाम बताइए।