Question :

निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त अनावश्यक अथवा अनुपयुक्त शब्द वाला वाक्य छांटिए।


A) यह संस्था का आठवाँ वार्षिक अधिवेशन है।
B) सुषमा जल से पौधों को सींच रही थी।
C) मकान ढह जाने का डर है।
D) हम सब मेला देखने जाएँगें।

Answer : B

Description :


सुषमा जल से पौधों को सींच रही थी। इस वाक्य में ‘जल’ शब्द का प्रयोग अनावश्यक है, क्योंकि पौधों को जल से ही सींचा जाता है। इस प्रकार शुद्ध वाक्य - सुषमा पौधों को सींच रही थी।


Related Questions - 1


“प्लेटो प्रत्ययवादी या आत्मवादी दार्शनीक थे।” प्रस्तुत वाक्य में त्रुटिवाचक शब्द कौन-सा है?


A) दार्शनीक
B) प्लेटो
C) प्रत्ययवादी
D) आत्मवादी

View Answer

Related Questions - 2


एक वाक्य शुद्ध है-


A) स्वामी विवेकानंद का भाषण सुन कर उपहास उड़ाने वाले अमरीकियों पर घड़ों पानी पड़ गया।
B) बाजार का साप्ताहिक अवकाश सोमवार को रहता है।
C) वह दुखी स्त्री वैधव्यता का जीवन बिता रही है।
D) मैं सपरिवार सानन्दित हूँ।

View Answer

Related Questions - 3


‘नौ बजने को दस मिनट है।’

 

इस वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?


A) नौ बज कर दस मिनट हैं।
B) नौ बजने में दस मिनटे हैं।
C) नौ बजने में दस मिनट हैं।
D) नौ बजने पर दस मिनट हैं।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नवाक्य में कौन-से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?

 

करवा चौथ के व्रत की पूर्ण वर्णन वामन पुराण में किया गया है।


A) करवा चौथ के
B) में किया गया है
C) व्रत की पूर्ण
D) वर्णन वामन पुराण

View Answer

Related Questions - 5


शब्दानुक्रम में सही वाक्य है-


A) वह गरीब आदमी था।
B) वह आदमी गरीब था।
C) था वह गरीब आदमी।
D) था गरीब वह आदमी।

View Answer