Question :
A) यह संस्था का आठवाँ वार्षिक अधिवेशन है।
B) सुषमा जल से पौधों को सींच रही थी।
C) मकान ढह जाने का डर है।
D) हम सब मेला देखने जाएँगें।
Answer : B
निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त अनावश्यक अथवा अनुपयुक्त शब्द वाला वाक्य छांटिए।
A) यह संस्था का आठवाँ वार्षिक अधिवेशन है।
B) सुषमा जल से पौधों को सींच रही थी।
C) मकान ढह जाने का डर है।
D) हम सब मेला देखने जाएँगें।
Answer : B
Description :
सुषमा जल से पौधों को सींच रही थी। इस वाक्य में ‘जल’ शब्द का प्रयोग अनावश्यक है, क्योंकि पौधों को जल से ही सींचा जाता है। इस प्रकार शुद्ध वाक्य - सुषमा पौधों को सींच रही थी।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न 277 -280) : इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया है जिसमें त्रुटि है। इसके नीचे चार विकल्प दिये गये हैं, जिसमें एक सही है सही विकल्प चुनिये।
मन्त्री ड्राइवर को कार चलवाता है।
A) मन्त्री ड्राइवर से कार चलवाता है
B) मन्त्री ड्राइवर की कार चलवाता है
C) मन्त्री ड्राइवर के लिये कार चलवाता है
D) मन्त्री ड्राइवर पर कार चलवाता है
Related Questions - 2
‘उसे मृत्यु-दण्ड की सजा मिली’ प्रस्तुत वाक्य की अशुद्धि स्पष्ट करें।
A) संस्कृत के शब्दों का प्रयोग हुआ है।
B) विदेशी शब्द ‘संज्ञा’ का प्रयोग हुआ है।
C) दण्ड और सजा समानार्थी शब्दों का प्रयोग हुआ है।
D) कोई अशुद्धि नहीं है।
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।
A) उसे अनुत्तीर्ण होने का संशय है।
B) उसे अनुत्तीर्ण होने का शक है।
C) उसे अनुत्तीर्ण होने का आशा है।
D) उसे अनुत्तीर्ण होने का आशंका है।
Related Questions - 4
वाक्य में त्रुटिपूर्ण भाग का चयन कीजिये। यदि कोई त्रुटि न हो तो (D) भाग का चयन कीजिए-
A) इस पुस्तक के विकास में
B) अनेक अध्यापकों, शिक्षाविदों तथा भाषा शास्त्रियों
C) का सहयोग मिला है।
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 5
‘यह रास्ता द्रुगम हैष सावधानी पूर्वक चलें।’ वाक्य में दी गई त्रुटि का उचित रुप पहचानिए।
A) दुरगम
B) दुर्गम
C) र्रदुर्गम
D) द्रुग्रम