Question :
A) यह संस्था का आठवाँ वार्षिक अधिवेशन है।
B) सुषमा जल से पौधों को सींच रही थी।
C) मकान ढह जाने का डर है।
D) हम सब मेला देखने जाएँगें।
Answer : B
निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त अनावश्यक अथवा अनुपयुक्त शब्द वाला वाक्य छांटिए।
A) यह संस्था का आठवाँ वार्षिक अधिवेशन है।
B) सुषमा जल से पौधों को सींच रही थी।
C) मकान ढह जाने का डर है।
D) हम सब मेला देखने जाएँगें।
Answer : B
Description :
सुषमा जल से पौधों को सींच रही थी। इस वाक्य में ‘जल’ शब्द का प्रयोग अनावश्यक है, क्योंकि पौधों को जल से ही सींचा जाता है। इस प्रकार शुद्ध वाक्य - सुषमा पौधों को सींच रही थी।
Related Questions - 1
“वह महिला बहुत विद्वान है।” वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
A) लिंग
B) वचन
C) कारक
D) संज्ञा
Related Questions - 2
इस वाक्य का शुद्ध रुप बताइए-
‘मुझे आदेश दी।’
A) मेरे को आदेश दी।
B) मुझे आदेश दिया।
C) मुझे आदेश दे दी।
D) मुझे आदेश दे दी थी।
Related Questions - 3
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) यह आँखों से देखी घटना है।
B) यह आँखों देखी घटना है।
C) यह आँखों द्वारा देखी गई घटना है।
D) यह आँखों द्वारा देखी सुनी-सुनी घटना हैं।
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्य के कौन-से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?
हर युग से जनता रामराज्य के आने के स्वप्न देखती आई है।
A) देखती आई है।
B) हर युग से
C) जनता रामराज्य के
D) आने के स्वप्न
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न 277 -280) : इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया है जिसमें त्रुटि है। इसके नीचे चार विकल्प दिये गये हैं, जिसमें एक सही है सही विकल्प चुनिये।
प्रत्येक व्यक्ति कविता नहीं कर सकते।
A) प्रत्येक व्यक्ति कविता कर सकते हैं।
B) प्रत्येक व्यक्ति कविता नहीं कर सकते हैं।
C) प्रत्येक व्यक्ति कविता नहीं कर सकता
D) हर व्यक्ति कविता कर सकते हैं।